‘हिन्दी शब्द स्पर्धा’ (2017-18) में जिले के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के चयनित प्रतिभागियों के बीच ‘पुरस्कार वितरण’ का आयोजन स्थानीय वेदव्यास महाविद्यालय में राज मैनेजमेंट द्वारा किया गया | हिन्दी शब्द स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में अभिभावकों, शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों की भारी भीड़ देखी गई |
बता दें कि इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने अपने संबोधन में बच्चों से यही कहा कि पुरस्कार का कोई मूल्य नहीं होता बल्कि इसका विशेष महत्व होता है | उन्होंने कहा कि इसे तो कोई भी बाजार से खरीद सकता है, परंतु किसी संस्था के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चयनित होकर मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर एक अलग तरह की खुशी होती है जो पुरस्कृत बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सदा उत्साहित एवं प्रोत्साहित करता है |

यह भी बता दें कि संस्था के संरक्षक सह समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के ‘हिन्दी शब्द स्पर्धा’ से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने यानि प्रतिभागी बनने की सद्भावनाएं भी विकसित होती चली जाती है |
आगे डॉ.मधेपुरी ने कहा कि आजकल जीवन के हर मोड़ पर प्रतियोगिताओं का दौर है | हर जगह प्रतियोगिता ही प्रतियोगिता है | प्रतियोगिता के इस दौर में ‘हिन्दी शब्द स्पर्धा’ जैसा आयोजन बेशक इन बच्चों के मन से परीक्षा को लेकर उत्पन्न भय को दूर भगाता है |
यह भी जानिये कि जहाँ एमएलटी सहरसा के प्राचार्य डॉ. के.पी.यादव ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता है वही वेदव्यास के प्राचार्य डॉ.आलोक कुमार एवं हॉली क्रॉस की प्राचार्य डॉ.वंदना कुमारी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि अक्षर से शब्द और शब्द से वाक्य बनता है जो पढ़ाई का आधार बनता है |
इस अवसर पर सचिव सावंत कुमार रवि, सहयोगी सोनी राज एवं अमित अंशु की पूरी टीम द्वारा विभिन्न ग्रुपों से चयनित 62 बच्चे-बच्चियों के बीच पुरस्कार वितरण से लेकर आयोजन में सहयोग करने वाले शिक्षकों एवं मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया | सर्वाधिक सम्मान के भागीदार बनी हॉली क्रॉस की प्राचार्या डॉ.वंदना कुमारी जिनके विद्यालय से सुपर सीनियर कोटि में क्रमशः प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय तीनों पुरस्कार हासिल किया- वागीश गर्ग, अंजलि एवं रिया राज ने |