Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri at Bhupendra Pratima Sthal.

बीएन मंडल प्रतिमा मंडप की घेराबंदी प्रगति पर

स्थानीय भूपेन्द्र चौक स्थित बीएन मंडल की प्रतिमा  एनएच-106 की ऊंचाई बढ़ने के कारण अंदर चली गई थी। जिसे 3 फीट ऊपर लाया गया। समाजसेवी व प्रतिमा संयोजक डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने बताया कि समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र बाबू प्रतिमा स्थल उनकी 49वीं पुण्य तिथि (29 मई, 2023) तक बनाकर तैयार कर ली जाएगी। प्रतिमा मंडप न केवल यादगार स्थल बनेगा बल्कि ट्रैफिक पुलिस की सुविधा को ध्यान में रखकर भी तैयार किया जाएगा।

डॉ.मधेपुरी ने बताया कि बीच चौराहे पर स्थित भूपेन्द्र प्रतिमा स्थल के अगल-बगल ट्रैफिक पुलिस के ठहराव को लेकर निवर्तमान एसडीएम नीरज कुमार से उनकी बातें भी हुई थी। श्री नीरज ने कहा था कि ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य राहगीरों एवं वाहन चालकों को कभी भी किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसे भी ध्यान में रखा जाय।

 

सम्बंधित खबरें