आज 9 मई को जिले के लोगों ने 43वां स्थापना दिवस को उत्सव की तरह मनाया। प्रातः 7:00 बजे से सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रभात फेरी निकालकर बीएन मंडल स्टेडियम में जमा हुए। सभी स्कूली बच्चों को जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाई। सभी चौक-चौराहों पर स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जयकृष्ण प्रसाद यादव, जय नारायण पंडित आदि ने स्काउट के बच्चों को ट्रैफिक कंट्रोल करने हेतु काम पर लगाया था।
दिन के 11:00 बजे बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी के लाइफलाइन माने जाने वाले जिला सचिव अरुण कुमार की देखरेख में कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, ओएसडी सुधीर रंजन, खेल पदाधिकारी चंदन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम मीणा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बस इतना ही कहा- खेलो इंडिया, जीतो इंडिया। पुरस्कार वितरण करते समय इन बच्चों को शिक्षाविद् डॉ.मधेपुरी ने यही कहा कि भारत की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए भारतीय रेल की तरह खेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। टेबल टेनिस में माही प्रथम, उर्वशी द्वितीय रही। बालक वर्ग में रमण गुप्ता प्रथम, मनोज गुप्ता द्वितीय रहे। बैडमिंटन बालिका वर्ग में माया विद्या निकेतन की राजलक्ष्मी प्रथम, द्वितीय ख्याति, तृतीय शंभवी सिंह ब्राइट एंजेल्स की। बालक वर्ग में प्रथम जगजीवन आश्रम स्कूल के देवराज, द्वितीय आदर्श चंदन माया विद्या निकेतन के एवं मोहम्मद कामरान तृतीय। बालिका कबड्डी में 39 अंक लाकर मधेपुरा टीम विजेता रही। बालक वर्ग में 43 अंक लाकर मधेपुरा टीम विजेता रही। द्वितीय स्थान पर उदाकिशुनगंज की टीम कायम रहे।
अंत तक निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, सचिव दिलीप कुमार, विमल कुमार भारती, रितेश रंजन आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार, गौरी शंकर, निशू कुमार, बंटी कुमार, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, राखी राज, अंजू कुमारी ने अग्रणी भूमिका निभाई।