भारत स्वच्छ्ता मिशन कार्यक्रम के तहत भारत स्काउट एण्ड गाइड के मधेपुरा जिला प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव ने विभिन्न विद्यालयों के लगभग सौ स्काउट छात्रों की कई टोलियाँ एक-एक नायक के साथ गठित की | दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर शहर के सभी चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों की सम्पूर्ण सफाई हेतु प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव, सहयोगी स्काउट मास्टर रहमत अली एवं स्काउट की कई टोलियों की उपस्थिति में समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी द्वारा शहर के बीच 117 वर्षों से निरन्तर होती चली आ रही बंगला स्कूल दुर्गा पूजा की समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल व सचिव त्रिदीप गांगुली उर्फ़ बुब्बुन की उपस्थिति में भारत स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया गया और अपने संक्षिप्त सम्बोधन में डॉ.मधेपुरी ने उपस्थित जनों से यही कहा-
“पाण्डवों द्वारा आयोजित राजसूय यज्ञ की सफलता हेतु राजों-महाराजों के आतिथ्य-सत्कार का कार्य नहीं लेकर भगवान श्री कृष्ण ने अपने हिस्से में जूठी पत्तल उठाने तथा झाड़ू लगाकर चतुर्दिक स्वच्छता कायम करने का काम लिया था…………..!”
इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने सभी टोलियों से कहा कि स्टेशन दुर्गा स्थान, बड़ी दुर्गा सहित कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक (डॉ.लोहिया चौक), शहीद चुलहाय चौक, सुभाष चौक, शिवनंदन चौक, अस्पताल सहित मस्जिद चौक, भूपेन्द्र चौक, बी.पी.मंडल चौक, गाँधी पार्क, विश्वविद्यालय परिसर, श्रीकृष्ण मंदिर आदि स्थलों की सफाई मन से करना और अन्तर्मन में इस संकल्प को बार-बार दुहराते रहना व गुनगुनाते रहना-
“माँ कसम ! भारत को ना तो गन्दा करेंगे और ना किसी को गन्दा करने देंगे…….!!”

आगे चलते-चलते भू.ना. मंडल वि.वि. परिसर में स्काउट एण्ड गाइड को संबोधित करते हुए जहाँ वि.वि. की गन्दगी को साफ़ करने में लगे कुलपति डॉ.अवध किशोर राय ने स्वच्छता को देवत्व की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर, मन व आत्मा तीनों की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर-आँगन और आस-पास को भी स्वच्छ बनाने पर ध्यान देना चाहिए, वहीँ समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि भारत स्वच्छता अभियान की सफलता में समाज के अन्य सभी वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी तो चाहिए ही चाहिए |
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अनिल कान्त मिश्र, कुलानुशासक डॉ.अरविन्द कुमार, पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर, प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव, स्काउट मास्टर मो.रहमत अली सहित स्काउट छात्र अमित, कुणाल…..आदि की पूरी टीम व शिक्षक सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव, निजी सहायक शम्भु नारायण यादव आदि उपस्थित थे |