टी.पी.कॉलेज सभा भवन में स्पेलिंग बी.एसोसिएशन के बैनर तले अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा के सफल प्रतिभागियों को एस.पी. विकास कुमार (आई.पी.एस.) एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी व कुलानुशासक डॉ.बी.एन.विवेका ने जमकर प्रोत्साहित किया और कप व मेडल देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर टी.पी.कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.एच.एल.एस.जौहरी ने समारोह की अध्यक्षता की तथा रविवार के दिन भी छात्रों से भरे परिसर के बाबत प्रसन्नता व्यक्त की |
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने उद्घाटन के क्रम में कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगाना जरूरी है जो इस तरह के आयोजन से ही जागृत होती है |

एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बच्चों को जहाँ एक ओर मिसाईल मैन भारतरत्न डॉ.कलाम के आदर्शों को अपनाने की बात कही वहीं दूसरी ओर मधेपुरा की बेटी सोनीराज एवं बेटा उज्ज्वल कुमार की तरह समर्पित होकर मधेपुरा को गौरवान्वित करते रहने की विस्तार से देर तक चर्चा की | एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.बी.एन.विवेका ने प्रतियोगिता से बच्चों के मानसिक विकास होने की चर्चा की |

प्रतियोगिता में किरण पब्लिक, हॉली क्रास…….. आदि लगभग सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सफल हुए | सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के.पी.एस. की मनस्वी आनंद को दिया गया | कुल 62 बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें 26 को मेधा पुरस्कार दिया गया | संरक्षक डॉ.मधेपुरी व एस.पी. विकास कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सोनीराज, मास्टर शिवम, रजाउल, आशिफ, मो.केसर, साक्षी, प्रीति, मनीष एवं रवि आदि को भी सम्मानित किया |