बिहार सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक के निदेश पर सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस-पब्लिक रिलेशन बढ़ाने के लिए पुलिस सप्ताह (22-27 फरवरी) मनाने का संकल्प लिया गया था | पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्धों की शुरुआत करने हेतु वृक्षारोपण, मैराथन दौड़, फुटबाल मैच, वाँलीबॉल, कबड्डी, ट्रैफिक जागरूकता………….एवं महाविद्यालयों – विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच पुलिस-पब्लिक बेहतर सम्बन्धों के बाबत वाद-विवाद प्रतियोगिता, बाल कलाकारों द्वारा पेंटिंग के साथ-साथ देशभक्त शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों के वेस्ट परफार्मरों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, अनुभवी एस.पी. विकास कुमार, आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित शहर के सर्वाधिक सूधी श्रोतागण ने स्थानीय बी.एन.मंडल स्टेडियम में “एक शाम : शहीदों के नाम”का भरपूर आनन्द उठाया |

इसके पहले दीप प्रज्जवलित कर डी.एम. मो.सोहैल सहित अन्य सभी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा डी.एम. ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित होने के दूरगामी अच्छे परिणाम सामने आयेंगे | एस.पी. विकास कुमार ने स्कूली बच्चों-शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के सहयोग की सराहना की |
डॉ.मधेपुरी ने विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुल्यांकन किया जिसके आधार पर तुलसी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत ‘लोकगीत सेमा चकेवा’ प्रथम, हॉली क्रॉस द्वितीय एवं जितेन्द्र पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | डॉ.मधेपुरी ने मोहन शकुन्तला स्कूल, माया विद्या निकेतन, दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल की भी काफी सराहना की | उन्होंने कहा कि परिमल संगीत केंद्र की प्रस्तुति, रोशन कुमार की गज़ल-गायकी तथा शशिप्रभा की- ‘ऐ मेरे वतन के लोगों………..’ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया |

जिले के आधे दर्जन पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को एस.पी. विकास कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार एवं समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने सम्मानित किया और विशेष रूप से डी.जी.पी. द्वारा प्रेषित प्रशस्तिपत्र देकर पुनः सम्मानित किया गया- ए.एस.पी. राजेश कुमार के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी को पकड़ने वाले जाँबाज थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रसुंजय कुमार एवं अमर कुमार व अभिषेक कुमार को संयुक्त रूप से डॉ.मधेपुरी, एस.पी. एवं डी.डी.सी. द्वारा |
आई.जी. द्वारा पुरस्कृत मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, ए.एस.आई. अशोक कुमार साह, कमांडो हेड विपिन कुमार, उदयशंकर, वकील, अभिमन्यु, अजय, मनोज, नीतीश एवं धर्मेन्द्र को भी सम्मानित किया गया | हेड कमांडो विपिन को सम्मानित करते समय दर्शकों द्वारा भी जोरदार तालियों से इनको सम्मान दिया गया |
अन्त में अपने आशीर्वचन युक्त सम्बोधन द्वारा डॉ.मधेपुरी ने राम-रावण संवाद को दर्शकों के समक्ष रखा- रावण कहता है- हे राम ! मैं तुमसे अधिक बलवान हूँ, धनवान हूँ,………….., सब कुछ में आगे रहते हुए भी युद्ध में इसलिए तुमसे हार गया कि तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ था और मेरा भाई मुझसे अलग……… ! और यह सुनाते हुए डॉ.मधेपुरी ने कहा कि यदि पुलिस-पब्लिक एक साथ मिलकर चले तो भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहे वह कितना ही बड़ा आतंकवादी क्यों न हो !
इस जानदार-शानदार “एक शाम : शहीदों के नाम” कार्यक्रम की अध्यक्षता आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार ने की और मंच संचालन ‘राष्ट्रीय वक्ता’ हर्षवर्धन सिंह राठौर, ख्यात इप्टाकर्मी सुभाष चंद्रा एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया |