Tag Archives: Rahul Gandhi ki Shadi

कोरी अफवाह है राहुल-अदिति की शादी की ख़बर

क्या पिछले एक-दो दिन में फेसबुक या व्हाट्सएप पर आपने भी ये ख़बर पढ़ी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से होने जा रही है? अगर हाँ, तो आपको बता दें कि ये ख़बर कोरी अफवाह है! जी हाँ, इन सभी अफवाहों को किसी और ने नही, स्वयं अदिति सिंह ने ये कहते हुए नकारा कि राहुल गांधी उनके बड़े भाई जैसे हैं।

राहुल से होने वाली अपनी तथाकथित शादी का पुरजोर खंडन करते हुए अदिति सिंह ने कहा, ‘पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है, उससे हैरान हूं। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं, बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सब से निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें।’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे थे कि जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी होने वाली है। यह दावा राहुल गांधी और अदिति सिंह की तस्वीरों के आधार पर किया जा रहा था, जिसमें राहुल गांधी, अदिति सिंह और उनके परिवार के कुछ लोग दिख रहे हैं। जल्द ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और इन  तस्वीरों को लेकर कई दावे किए जाने लगे।

बहरहाल, मीडिया से बातचीत में अदिति सिंह ने यह आशंका भी जताई है कि इन अफवाहों के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सियासी तौर पर उन्हें कमजोर करना चाहते हैं और उन्हीं लोगों ने इस तरह की अफवाह फैलाई होगी। साथ ही अदिति ने साफ किया कि वह इन चीजों से डरने वाली नहीं है और अफवाहें उन्हें तोड़ नहीं सकती हैं।

चलते-चलते बता दें कि अदिति सिंह ने 90 हजार से अधिक मतों के अंतर के साथ अपना पहला चुनाव जीता है और वह ड्यूक यूनिवर्सिटी, यूएसए से मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स हैं। वह रायबरेली विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके अपने पिता अखिलेश की जगह लेने के लिए भारत लौट आईं। 29 वर्षीया विधायक को प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी सहयोगियों में से एक माना जाता है।

सम्बंधित खबरें