Tag Archives: Purn Sharab Bandi

नशा मुक्ति दिवस पर जाग उठा जज्बाती जिला मधेपुरा !

मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित सभी सदर प्रखंडो एवं उदाकिसुनगंज अनुमंडल के आलमनगर, चौसा, पुरैनी, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा व अन्य प्रखंडों में नशामुक्ति दिवस (26 नवंबर) सर्वाधिक उत्साह एवं संकल्प के साथ सवेरे से देर शाम तक यानि दिनभर संकल्पित भाव के साथ मनाया गया |

शहर के उर्दू मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय से लेकर टी.पी.कॉलेजिएट, SNPM, रास बिहारी, केशव कन्या उच्च माध्यमिक +2 विद्यालयों सहित अन्य सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों- कौनवेटों के छात्र-छात्राओं द्वारा बी.एन.मंडल स्टेडियम से रंगारंग ‘नशा मुक्ति दिवस’ के बैनरों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई | स्कूली बच्चों ने ‘नशा मुक्ति अभियान’ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा शहर के बी.पी.मंडल चौक, भूपेन्द्र चौक, मस्जिद चौक, थाना चौक, शिवनंदन चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक का भ्रमण करते हुए नशा के खिलाफ नारे लगा-लगाकर लोगों को जागरुक किया |

बता दें कि समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित पदाधिकारियों एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, डीएसपी रहमत अली, शौकत अली, नरेश पासवान, अशोक चौधरी आदि की उपस्थिति में जिले के उच्चाधिकारी द्वय डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी को रवाना किया |

DM Md.Sohail showing green flag to the students at B.N. Mandal Stadium Madhepura.
DM Md.Sohail showing green flag to the students at B.N. Mandal Stadium Madhepura.

फिर दिन में जिला उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा एवं उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा की देख-रेख में स्थानीय भूपेन्द्र कला भवन में ‘नशामुक्ति से संबंधित विषयों’ पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतियोगियों क्रमशः निशा कुमारी- आनंद कुमार- कुशल आनंद एवं रूमा कुमारी- आनंद कुमार- मो.मौशिम जिया को डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने पुरस्कृत किया |

यह भी जानिये कि कार्यक्रम के दौरान टीवी के जरिये जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्यों ने सीएम, डिप्टी सीएम एवं मुख्यसचिव आदि के सारगर्भित भाषणों को सुना और बाद में मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने अपने संबोधन में यही कहा-

‘नशामुक्ति से समाज में अमन शांति व स्थिरता कायम होने के साथ-साथ विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है | नशा मुक्ति से बहुत बड़े पैमाने पर सामाजिक बदलाव हुए हैं- शराब में खर्च होने वाली राशि अब घर-परिवार संभालने में और बच्चे-बच्चियों की शिक्षा पर खर्च होने लगे हैं, जो सूबे के लिए सुखद संकेत है…….!’

इसके अलावे एसपी विकास कुमार ने जहां यह कहा कि शराबबंदी सहित अन्य नशा पर अंकुश लगने से अब रोड दुर्घटनाओं के साथ-साथ अपराधों की दर में कमी आई है वहीं एसडीएम संजय कुमार निराला ने अपने संबोधन में यही कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में सरकार ही नहीं आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है | इस अवसर पर डीडीसी, एएसपी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ सहित अन्य समाजसेवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे |

अंत में शाम 5:00 बजे से भूपेन्द्र कला भवन मंच से कला जत्था एवं स्थानीय कलाकारों सहित नवाचार रंगमंडल के अमित अंशु, सुनीत साना सहित सभी कलाकारों द्वारा ‘बदल रहा है बिहार’ पर दी गई प्रस्तुति आरंभ से समापन तक तालियाँ बटोरती रही और डीएम, एसपी सहित सभी उच्चाधिकारियों व गणमान्यों द्वारा अंत तक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा |

सम्बंधित खबरें


पूर्ण नशाबंदी का श्रेय महिलाओं को दिया नीतीश सरकार ने

नीतीश के साहसिक फैसले को सारा बिहार सलाम करता है | चार दिनों में ही शराब न पीने की एक करोड़ सतरह लाख शपथ-पत्र तथा बारह लाख अनठावन हजार लीटर देसी शराब नष्ट किये जाने की जानकारी मिलते ही जहाँ सी.एम. के सचिव चंचल कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय, आवास एवं बिहार विकास मिशन के पदाधिकारियों-कर्मियों को आजीवन शराब न पीने की शपथ दिलाई गई, वहीँ मधेपुरा जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल ने बी.एन.मंडल स्टेडियम में मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आजीवन नशापान नहीं करने की शपथ दिलाई | सबों के द्वारा शराब नहीं पीने का शपथ पत्र पढ़ा गया |

डी.एम. मो.सोहैल ने शपथ पत्र पढाये जाने के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में यही कहा कि एक भी पुलिस अथवा प्रशासन के कर्मचारी यदि शराब पीकर ड्यूटी पर आते हैं और जाँच के दौरान सही पाये जाते हैं तो उन्हें अविलम्ब नौकरी से निलंबित कर दिया जायेगा तथा अन्य कठोर दण्ड देने की अग्रेतर करवाई आरम्भ कर दी जाएगी | डी.एम. ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी उचित कारण के बिना जानबूझकर शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए – उन पर भी करवाई की जाएगी |

नीतीश सरकार की पूर्ण नशाबन्दी से दलित बस्तियों की महिलाओं में सर्वाधिक प्रसन्नता देखी जा रही है | सारी महिलाएं चहक-चहक कर नीतीश को दुआएं दे रही हैं |

कहीं शहरों में शराब नहीं पीने का संकल्प लिया जा रहा है तो कहीं गाँव को नशामुक्त गाँव बनाने का ग्रामीणों द्वारा शपथ लिया जा रहा हैं | वस्तुतः देसी-विदेशी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध से बिहार के सामाजिक जीवन और सभ्यता-संस्कृति में बड़ा बदलाव होगा | अब ना तो शरीर का नाश होगा और ना आत्मा पथभ्रष्ट होगी | तभी तो शराब बंदी के पक्ष में सात लाख नारे लिखे गये और 84 हजार नुक्कड़ नाटक हुए |

जब नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी पर मधेपुरा अबतक द्वारा समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से प्रतिक्रिया माँगी गई तो उन्होंने बस यही कहा कि अब बिहार अपनी खोई विरासत वापस पा लेगा और हर मायने में देश का अव्वल राज्य बनेगा |

सम्बंधित खबरें