Tag Archives: Mahatma Gandhi

राष्ट्रपिता गांधी के ताजिंदगी लंगोटी धारण करने का राज !

एक ओर जहां बिहार के क्रांतिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर 16 अप्रैल से 2018 के बिहार दिवस की पूर्व संध्या तक इसे नये-नये कार्यक्रमों के साथ हर माह समारोहपूर्वक उत्सवी माहौल में मनाये जाने का उद्घोष किया गया वहीं दूसरी ओर मधेपुरा के झल्लूबाबू सभागार में अति संवेदनशील एवं डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल (भा.प्र.से.) द्वारा इस दरमियान बारहों महीने में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के नतीजों से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की पुरजोर चर्चाएं कई घंटों तक पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के बीच की जाती रही |

यह भी बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत के हर गांव व टोले में सफाई अभियान चलाया जायगा, 17 अप्रैल को प्रातः गांधी पदयात्रा का आयोजन, दिन में गांधी व्याख्यान का आयोजन और शाम में अलग-अलग संस्था द्वारा गांधी के विचारों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जायेगा |

जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और सभी महिला पदाधिकारियों सहित दोनों अनुमंडल के एसडीएम, डीपीआरओ, डीईओ, डीआईओ, डीडीसी, एसपी, सहित समाजसेवियों को संबोधित करते हुए डीएम मो.सोहैल ने जहां यह कहा कि बिहार की धरती पर बापू के चंपारण सत्याग्रह को सौ साल पूरे होने पर 1 वर्ष तक हर माह अलग-अलग थीम यानी कभी कुष्ट निवारण तो कभी टीवी उन्मूलन, कभी नारी सशक्तिकरण तो कभी नशा मुक्तिकरण…….. आदि पर कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा वहीं समाजसेवी साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने कहा कि “अप्रैल 1917 को गांधी को चंपारण की धरती पर स्वागत करने वालों में किसान राजकुमार शुक्ल, डॉ.अनुग्रह नारायण सिंह और वही जे.बी.कृपलानी थे……  जो आजादी के बाद मधेपुरा से प्रथम सांसद चुने गये | यह कहते हुए उन्होंने कहा कि अपने अतीत को जाने बिना ना तो हम अपने भविष्य को गढ़ सकेंगे और ना ही वर्तमान में एक कदम आगे बढ़ सकेंगे | डॉ.मधेपुरी ने विस्तार से बापू को लगी तीन गोलियों की कहानी भी कहीं और विस्तार से गरीब महिला के वस्त्र के अभाव में 7 दिनों से नहीं नहाने की बात कस्तूरबा से सुनकर बापू ने ताजिंदगी लंगोटी धारण करते रहने की ठानी थी तथा शोषण के विरुद्ध निर्भीक होकर अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने की भी प्रतिज्ञा ली थी |

जहां अपने अनुभवों को बांटते हुए एसपी विकास कुमार ने बापू की तरह खुद पर प्रयोग कर निरामिष होने, क्रोधमुक्त होने और नशामुक्त होने पर विस्तार से चर्चा की वहीं डीडीसी मिथिलेश कुमार, एडीएम मुर्शिद अहमद, एसडीएम संजय कुमार निराला, सिविल सर्जन डॉ.गदाधर पाण्डेय, डीपीआरओ मो.कयूम अंसारी, शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव, श्यामल कुमार सुमित्र सहित मीडिया के तुर्वसु उर्फ बंटी, प्रो.प्रदीप कुमार झा आदि ने भी अपने मूल्यवान विचारों से सदन को अवगत कराया |

अंत में जिलाधिकारी मो.सोहैल ने सदन को जानकारियां दी कि 16 अप्रैल को जिले के सीमा पर गम्हरिया में “चंपारण सत्याग्रह द्वार” का शिलान्यास किया जायेगा और जिले के छोटे-बड़े सभी कार्यालय कक्षों में राष्ट्रपिता गांधी की तस्वीर होगी | उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना के बाद गांधी जी का भजन गाया जायेगा तथा होने वाली चेतना सभा में गांधी जी की छोटी कहानियों का वाचन होगा और बापू पर कहानियां लिखने के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित भी किया जायेगा | अंत में डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में दो-दो लोगों की टीम घर-घर जाकर घर के मुखिया का अभिवादन करेंगे और घर के लोगों को बुलाकर गांधी के संदेश साझा करेंगे……| गांधी शैली में सभी कार्यक्रम होंगे……. जहां-जहां गांधी की प्रतिमा है वहां मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद दरी बिछाकर अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे |

सम्बंधित खबरें