Tag Archives: Madhepura collage

मधेपुरा कॉलेज में बाल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

मधेपुरा कॉलेज,  में स्थानीय सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने सहरसा के ‘जेडी इन्स्टीच्यूट ऑफ फाइन आर्ट’ के बैनर तले आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में कोई प्राकृतिक सौन्दर्य को उकेरने में लगा था तो कोई रंग-तूलिका से महापुरुषों के चित्रों को जीवंत कर रहा था।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार तथा कॉलेज की सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले प्रो. मो. मुस्ताक ने सम्मिलित रूप से दो सौ से अधिक छात्रों द्वारा प्रदर्शित चित्रों के मुआयने के क्रम में ‘मधेपुरा अबतक’ से कहा कि चित्रकला के जरिये संस्था द्वारा छात्रों में जिस तरह से राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संस्कार डाला जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जानकारी दी कि फरवरी माह में मधेपुरा में बच्चों को ‘सुशान्त प्रतिभा चयन प्रतियोगिता’ के बैनर तले भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

संस्था के निदेशक योगेन्द्र सिंह,  मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं प्रो. मो. मुस्ताक द्वारा चार ग्रुपों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले जिन प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया, वे हैं आयुषी-मुस्कान-दिया, गोपाल-राज-अंकित, चंदन-प्रशस्ति-नीरज तथा हर्ष-आनंद-राजश्री।

अंत में स्थानीय ‘स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय’ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।

सम्बंधित खबरें