Tag Archives: Life Care Clinic

लाइफ केयर क्लिनिक का भव्य उद्घाटन

राम रहीम रोड के पूर्वी किनारे पर “लाइफ केयर क्लिनिक” का उद्घाटन मधेपुरा के विशिष्ट समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी द्वारा स्थानीय साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं व्यापारियों के बीच किया गया |

यह भी बता दें कि जहां एक ओर सर्जन डॉ.वरुण कुमार का वृंदावन नर्सिंग होम और दूसरी ओर सर्जन डॉ.डी.के. सिंह का द्रुवित हॉस्पिटल है, वहीं इन दोनों चिकित्सालयों के बीच मधेपुरा सदर अस्पताल में वर्षों अनुभव प्राप्त किये चिकित्सक डॉ.प्रिय रंजन भास्कर द्वारा स्थापित ‘लाइफ केयर क्लिनिक’ के व्यवस्थापक हैं सुनील कुमार एवं सहयोगी डॉ.विनीत कुमार |

उद्घाटन समारोह में उपस्थित डॉ.अमोल राय, पूर्व सीसीडीसी (बी.एन.एम.यू.), उनके सुपुत्र डॉ.प्रिय रंजन भास्कर, सहयोगी डॉ.विनीत कुमार, व्यवस्थापक सुनील कुमार सहित स्नातकोत्तर हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ.इन्द्र नारायण यादव, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.सिद्धेश्वर काश्यप, पूर्व प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर यादव, प्रो.विजय कुमार, डॉ.अंजनी कुमार, डॉ.राज किशोर सिंह, डॉ.प्रियंका सिंह व अन्य चिकित्सकों सहित उपस्थित जनों के बीच उद्घाटनकर्ता डॉ.मधेपुरी ने हर दिल अजीज भारतरत्न डॉ.कलाम को उद्धृत करते हुए इस बात की चर्चा की कि डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम अपने सिरहाने में कुछ ग्रंथों के साथ-साथ नोबेल पुरस्कार प्राप्त डॉ.ए.कैरॉल की पुस्तक “Man The Unknown” भी रखते थे जिस पुस्तक में इस बात की चर्चा की गई है कि चिकित्सक किसी भी मरीज के केवल शरीर का ही इलाज नहीं करें बल्कि शरीर के साथ-साथ उसके मन का भी इलाज करे | ऐसा करने पर चिकित्सक के  इलाज के प्रति मरीज का विश्वास गहराता है |

उद्घाटन कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति से ऐसा लगने लगा जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति आधी आबादी की जागरुकता दिनानुदिन गतिशील होती जा रही है |

सम्बंधित खबरें