Tag Archives: International Yoga Diwas

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ मधेपुरा !

जिला मुख्यालय मधेपुरा के समाहरणालय परिसर से दूर हरे-भरे दरख़्तों से घिरे प्रदूषण रहित कीर्ति नारायण क्रीडा मैदान में आज 21 जून को प्रातः 6:00 से 9:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया | सवेरे 5:00 बजे से ही योग प्रेमी बच्चे-बूढ़े, माता व बहनें क्रीडा मैदान में पहुंचने लगे जिसे खेल गुरु संत कुमार की देख-रेख में विभिन्न रंगों के झंडों तथा योग से संबंधित बैनरों से सजाया गया था |

Udghatankarta Dr.Bhupendra Madhepuri giving inaugural speech on the occasion of Vishwa Yoga Diwas at Madhepura Kirti Krida Maidan.
Udghatankarta Dr.Bhupendra Madhepuri giving inaugural speech on the occasion of Vishwa Yoga Diwas at Madhepura Kirti Krida Maidan.

बता दें कि जिला पतंजलि समिति द्वारा आयोजित विश्व योग दिवस समारोह का उद्घाटन समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने किया | इस अवसर पर जहाँ डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद यादव, डॉ.नंदकिशोर, राजेश कुमार, डॉ.देवप्रकाश, प्रो.रीता कुमारी, किरण कुमारी, डॉ.एन.के.निराला, दीपक कुमार, परमेश्वरी प्रसाद, पशुपति चौरसिया आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीं डॉ.मधेपुरी ने नारियल फोड़कर स्वयं प्रशिक्षक असंग स्वरुप के योगासन-प्राणायाम क्लास में शामिल गये तथा घंटों उस मनभावन वातावरण में पतंजलि द्वारा आपूर्ति की गई सफेद टी-शर्ट व दुपट्टों को पहन-ओढ़कर सभी “करो योग रहो निरोग” को चरितार्थ करते रहे | नेहरू युवा केंद्र के साथ-साथ पतंजलि जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद यादव भी इस कार्यक्रम में सहयोगी बने |

Dr.Madhepuri giving certificates to the three best performers of Social Activities from the team of Khelguru Sant Kumar at the end of function.
Dr.Madhepuri giving certificates to the three best performers of Social Activities from the team of Khelguru Sant Kumar at the end of function.

जानिए कि डॉ.मधेपुरी ने अपने उद्घाटन भाषण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास को विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में दुनिया के सभी देशों को योग करने एवं योग दिवस मनाने हेतु प्रस्ताव दिया गया तो उस प्रस्ताव को 11 दिसंबर 2014 के दिन राष्ट्र संघ के 193 राष्ट्रों में से 177 सदस्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सहमति प्रदान कर दी गयी | उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष का सबसे बड़ा दिन होने के कारण 21 जून को ही पहली बार 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपूर्ण विश्व में इसलिए मनाया गया कि योग करने से लोग इसी दिन की तरह बहुत लंबी अवधि तक जीवित रहेंगे, क्योंकि मन-मस्तिष्क और शरीर की मजबूत एकता का प्रतीक है- योग | अंत में अध्यक्षीय भाषण में डॉ.नंदकिशोर एवं धन्यवाद |

यह भी बता दें कि आज के दिन जिले के सर्वाधिक प्रखंडों के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के योग को विभिन्न रूपों में उल्लास पूर्वक मनाया गया | विश्व योग दिवस पर योग महुआ मधेपुरा |

सम्बंधित खबरें


शांति और समन्वय के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

यहां की धरती योग के लिए उर्वरा  मानी जाती है | यहां योग ऋषि स्वामी रामदेव जी भी आ चुके  हैं | आज मधेपुरा में दर्जनों संस्थाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है | स्थानीय शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस के अवसर पर उद्घाटनकर्ता डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन (21 जून) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रथम वर्ष गांठ का दिन है | योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है इसलिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष के सबसे लंबे दिन यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए चुना गया |

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri and Principal Dr.Niranjan Kumar along with students & teachers celebrated International Yoga Diwas in S.N.P.M Inter School Madhepura .
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri and Principal Dr.Niranjan Kumar along with students & teachers celebrated International Yoga Diwas in S.N.P.M Inter School Madhepura .

इस अवसर पर डॉ मधेपुरी ने स्कूली बच्चे-बच्चियों से कहा कि यूँ तो  योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है जिसे पतंजलि के नाम से लोग जानते रहे हैं | परंतु, वर्तमान में इसे पंख लगाने वालों में एक नाम योगऋषि स्वामी रामदेव का आता है और अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज तक पहुंचाने वालों में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का- जिनकी पहल पर 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्तराष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” मनाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी |

Different types of Aasanas & Pranayamas are being taught by Yog guru and Principal Dr.Niranjan Kumar the students & teachers .
Different types of Aasanas & Pranayamas are being taught by Yog guru and Principal Dr.Niranjan Kumar to the students & teachers .

समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने इस इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार द्वारा योग कक्षा आरम्भ किए जाने से पूर्व कहा कि हमारा शरीर कंप्यूटर की तरह हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से बना है |  आसन द्वारा हार्डवेयर का पोषण होता है और प्राणायाम से सॉफ्टवेयर का |

फिर 6:30 बजे से 8:30 बजे प्रात: तक प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार द्वारा, जो बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित हैं, स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिरुचि रखने वाले अभिवावकों को सूक्ष्म व्यायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित विभिन्न प्रकार के आसनों की जानकारी दी गई | इनके लाभ भी संक्षेप में उन्होंने सबों  के सामने रखा | उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि जीवन में यदि ऊंचाई पाना है तो योग को जीवन के दिनचर्या का हिस्सा बना डालो | अन्त: में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की |

सम्बंधित खबरें