Tag Archives: International women’s Day 2016

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का लिया गया संकल्प

विश्व महिला दिवस पर जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल ने बी.एन.मंडल स्टेडियम के मंच पर केवलऔर केवल महिलाओं को ही जाने की अनुमति दी | सवेरे से दोपहर तक तीखी धूप  झेलते रहे दर्शक दीर्घा में डी.एम. मो.सोहैल, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री नारायण मंडल एवं सिविल सर्जन डॉ.गदाधर पाण्डेय, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार |

लम्बी अवधि तक मंच पर महिलाओं के लिए महिलाओं का एवं महिलाओं के द्वारा ही तरह-तरह के कार्यक्रमों का संचालन-निष्पादन होता रहा | जहाँ मंच संचालन डी.पी.ओ. राखी कुमारी एवं जयश्री दास ने संयुक्त रूप से किया वहीं स्कूली बच्चियों ने प्रात: काल में प्रभात फेरी भी निकाली |

कार्यक्रमों में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं कोसी वुमन डिग्निटी फॉरम की अध्यक्षा डॉ.शांति यादव ने कहा कि महिला सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रही है | सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ.रंजना भगत, पी.जी.अर्थशास्त्र की प्राध्यापक प्रो.प्रज्ञा प्रसाद, स्वर-शोभिता संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या हेमा काश्यप, कुमारखंड जीविका से जुड़ी कुन्ती देवी आदि ने भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति पुरुषों की संवेदनशीलता में कमी पर विस्तार से चर्चा किया और कहा कि बेटी बचाकर ही समाज में संतुलन कायम रखना संभव हो सकता है |

जीविका समूह की बहनों के द्वारा मधनिषेध के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का श्री गणेश डी.एम. मो.सोहैल, डी.डी,सी, मिथिलेश कुमार एवं समाजसेवी डॉ. मधेपुरी आदि के हस्ताक्षर से किया गया |

इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मधेपुरा, सिंहेश्वर, पुरैनी और आलमनगर की सी.डी.पी.ओ. जयश्री दास, कुमारी निभा, उषा कुमारी, उमा रानी, एल एस ममता रंजन को सम्मानित किया गया | साथ ही महिला अध्यापक प्रमिला कुमारी सहित एलिस कुमारी, प्रियंका कुमारी, चन्दा कुमारी, किरण कुमारी, गौरी कुमारी, कुमारी मनीषा, ज्योति कुमारी एवं हेमा काश्यप को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |

मौके पर प्रो.रीता कुमारी एवं रेखा यादव गीत गाकर तथा डॉ.शांति यादव बेटी के लिए एक गीत- ता-ता-थैया का पाठ कर दर्शोकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया साथ ही स्वास्थ विभाग, मधनिषेध विभाग एवं जीविका द्वारा लगाये गये स्टाल पर महिलाओं की भारी भीड़ दखी गई |

इस अवसर पर एस.एन.पी.एम. के प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार ने निरुपमा-मनीष की शादी में पटाखे नहीं फोड़ने पर बचाये गये पचास हजार की राशि में से पांच निर्धन एवं मेधावी छात्राओं को दस-दस हजार का चेक देकर स्टेडियम में उपस्थित लोगों को शपथ लेने के लिए मजबूर कर दिया-‘शादी हो सादी, न हो धन की बर्बादी…….!! ऐसे कार्यक्रम को फैलाव मिले इसके लिए स्काउट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव, प्राचार्या डॉ.चन्द्रिका यादव, बी.ई.ओ. यदुवंश यादव एवं हॉली क्रास के सचिव गजेन्द्र कुमार सहित शिक्षक संतोष कुमार आदि ने कमर कस ली है |

 

सम्बंधित खबरें