Tag Archives: Bhupendra Narayan Mandal University

मंडल विश्वविद्यालय को सँवारने में प्रथम छात्रसंघ का दायित्व अहम !

भू.ना.मंडल विवि को 25 वर्ष के जीवनकाल में डॉ.ए.के.राय एक ऐसे कुलपति मिलें जिन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ही दो ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिसके चलते वे विश्वविद्यालय के इतिहास में सदा याद किये जाते रहेंगे- पहला यह कि 25 वर्षों से कार्यरत लगभग 85 कारसेवकों की सेवा नियमितिकरण कर उनके घरों में खुशियों की बहार के साथ-साथ विश्वविद्यालय कार्यों में गति देना…….. दूसरा यही कि 25 वर्षों के बाद शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ का चुनाव करवा देना जो विश्वविद्यालय  के विकास कार्यों के साथ-साथ उसकी गरिमा को भी ऊंचाई प्रदान करेगा |

बता दें कि जहाँ छात्रों, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कुलपति डॉ.अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति डॉ.फारूक अली, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.जितेन्द्र प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डॉ.अरुण कुमार सहित चुनाव समिति से जुड़े राजेश सिंह, बिट्टू कुमार, कमल किशोर ठाकुर आदि की सराहना की और साधुवाद दिया वहीं छात्र संघ के चयनित 20 में से उपस्थित 17 प्रतिनिधियों  के शपथग्रहण समारोह का उद्घाटन करते हुए विद्वान कुलपति डॉ.राय ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया और साथ ही यही कहा कि विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों ने छात्र संघ के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है | उन्होंने कहा कि आगे उड़ान भरने के लिए उन्हें पंख की नहीं, हौसलों की जरूरत होगी |

President, Secretary, Treasure and other members of students union (BNMU) taking oath in the Auditorium Hall of BNMU Madhepura.
President, Secretary, Treasurer and other members of students union (BNMU) taking oath in the Auditorium Hall of BNMU Madhepura.

यह भी जान लें कि कुलपति ने जहाँ यह कहा कि छात्र संघ ऐसा कोई कार्य न करे जिससे विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश व देश में कभी बदनाम हो, वहीं उन्होंने यह भी कह डाला कि हमारे लिए छात्रसंघ सर्वोपरि है न कि कोई राजनीतिक पार्टी | लगे हाथ कुलपति ने कहा कि छात्रसंघ अस्त्र-शस्त्र नहीं बल्कि बोली की मधुरता, व्यवहार, आचार व विचार से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ायेगा……. क्योंकि नियमानुसार छात्र संघ के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य भी होंगे |

शपथ-ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली ने छात्रसंघ के नियम-कानून एवं अधिकारों व कर्तव्यों को विस्तार से बताते हुए इस चुनाव में प्रथम वोट डालनेवाली सोनी कुमारी को अपनी तरफ से पुरस्कार स्वरूप ₹500 का इनाम माननीय कुलपति डॉ.राय के हाथों दिलाया |

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के अध्यक्ष कुमार गौतम, उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार, सचिव आशीष कुमार झा, संयुक्त सचिव अमृत राज, कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी सहित केंद्रीय काउंसिल मेंबर में नीरज कुमार निराला, अभिनंदन कुमार, दिलीप कुमार दिल, रोशन कुमार, माधव कुमार, पूजा कुमारी, आंचल सिंह, आकृति तथा राजू कुमार के साथ-साथ संकाय काउंसिल मेंबर में समर कुमार, बिट्टू कुमार, अक्षत सिद्धांत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई | अपरिहार्य कारणवश जिन तीन सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, वे हैं त्रिलोक नाथ झा, कृष्ण कुमार एवं रजनीश कुमार |

सम्बंधित खबरें


आज के स्पेलिंग बी. के बच्चे ही कल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बनेंगे………..!

मधेपुरा में विगत कई वर्षों से अंग्रेजी एवं हिन्दी में स्पेलिंग बी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है और जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूली छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों एवं अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है | आयोजन समिति को संरक्षक सह पूर्व परीक्षा नियंत्रक व प्रखर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित प्राचार्य द्वय डॉ.विश्वनाथ विवेका एवं डॉ.के.पी. यादव का संपूर्ण सहयोग मिलता रहा है |

बता दें कि गिरिजा कपिलदेव इंटर कॉलेज में आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में सचिव सावंत कुमार रवि ने सर्वप्रथम प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया |

The Patron of Spelling Bee Championship Dr.Bhupendra Madhepuri along with Pro.VC Farookh Ali , DSW Dr.AK Mishra , PRO Dr.Sudhanshu Shekhar , Pr.Sanjeeta Yadav , Er.BK Munna and others conferring the Paramount Honour to Sana Yadav.
The Patron of Spelling Bee Championship Dr.Bhupendra Madhepuri along with Pro.VC Farookh Ali , DSW Dr.AK Mishra , PRO Dr.Sudhanshu Shekhar , Pr.Sangeeta Yadav , Er.BK Munna and others conferring the Paramount Honour to Sana Yadav.

इस अवसर पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली ने अपने संबोधन में यही कहा कि बच्चे शिक्षा की बुनियाद हैं और मजबूत बुनियाद पर उच्च शिक्षा की भव्य इमारत खड़ी की जा सकती है | उन्होंने अपने अनुभवों को विस्तार से बताते हुए कहा कि बचपन अनमोल है, वह लौटकर आता नहीं………अतः बचपन का सदुपयोग करें……. सतत प्रयास करते रहें…….. तो सफलता मिलेगी ही मिलेगी |

संरक्षक एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि बच्चे ही नहीं शिक्षक भी डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बनाएं……. तभी शिक्षकों का सम्मान बढ़ेगा और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी | डॉ.मधेपुरी ने स्पेलिंग बी चैंपियनशिप के सफल छात्रों को जीवन में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए अंत में यही कहा- सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना पड़ता है……|

मौके पर मंडल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ.अनिल कान्त मिश्र, पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर, प्रो.रीता कुमारी, ई.बलवंत कुमार मुन्ना, प्राचार्या संगीता यादव आदि सहित संरक्षक डॉ.मधेपुरी व प्रतिकुलपति डॉ.फारुख अली द्वारा मोमेंटो-सर्टिफिकेट देकर सफल प्रतिभागियों- खुशी गुप्ता, अन्नू प्रिया, हर्षराज, अनिषा, सिद्धांत, जिंदगी, अमृत, आस्था, अंजलि, आदित्य आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं बेहतरीन शिक्षकों तथा मीडियाजनों को भी सम्मानित किया गया |

अंत में स्पेलिंग बी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार छात्रा सना यादव को देते हुए उद्घाटनकर्ता एवं संरक्षक द्वारा स्पेलिंग चैंपियन 2 प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन स्वरुप नगद राशि भी दी गई | सोनी राज, अमित अंशु ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

सम्बंधित खबरें