सूबे की नीतीश सरकार जन स्वास्थ्य के प्रति सर्वाधिक जागरूक दिखती है। राज्य में एक ओर जहाँ 13 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने हेतु आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की एफिलिएशन कमिटी ने प्रस्ताव को पारित किया है वहीं दूसरी ओर उसी एफिलिएशन कमिटी ने राज्य में तीन नए पारा मेडिकल कॉलेज खोलने का भी प्रस्ताव पारित किया है।
यह भी बता दें कि राज्य में पूर्व से चल रहे 12 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता भी इसी कमिटी ने एक साल के लिए बढ़ा दी है। इन 12 नर्सिंग कॉलेजों के अतिरिक्त और 13 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे।
जानिए कि राज्य में पारा मेडिकल में काफी कम सीटें हैं। फलस्वरूप पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए सूबे के अधिकांश छात्रों को बाहर जाना पड़ता है। इन पारा मेडिकल कॉलेजों में बीएमएलटी, बीआईआईटी, बीओटीटी, बीपीटी तथा बीएचएम कोर्स की पढ़ाई होगी।
चलते-चलते यह भी जान ले कि यह 13 नर्सिंग कॉलेज एवं 3 नए पारा मेडिकल कॉलेज कहाँ-कहाँ स्थापित किए जाएंगे ? ये 13 नर्सिंग कॉलेज होंगे-
1. बीएम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (नालंदा) 2. एमएस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (नालंदा) 3. कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड पैरामेडिकल साइंसेज (समस्तीपुर) 4. मगध पारा मेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट (गया) 5. अंबेडकर नर्सिंग इंस्टिट्यूट (रोहतास) 6. शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान (सासाराम) 7.एमके कॉलेज ऑफ नर्सिंग (पटना) 8. एस एन एस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंसेस (पूर्वी चंपारण) 9. पीए नर्सिंग स्कूल (समस्तीपुर) 10. एसडी स्कूल ऑफ नर्सिंग (वैशाली) 11. शिवम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज (पटना), 12. नूतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (सीतामढ़ी ) 13. वीपी सिंह मेमोरियल कॉलेज (औरंगाबाद)।
ये तीन नए पारा मेडिकल कॉलेज होंगे- 1. एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सीवान) 2. पटना इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस (पटना) 3. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (पटना)