मधेपुरा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ.सच्चिदानंद यादव एवं सचिव डॉ.आरके पप्पू के नेतृत्व में लगाए गए मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 15 मरीजों के सफल नेत्र ऑपरेशन के साथ-साथ मुफ्त में चश्मा मुहैया कराया गया- पवनहंस आई क्लीनिक द्वारा। इस शिविर को लायंस क्लब के सदस्य आनंद प्राणसुखका, अशोक साह, विकास सर्राफ, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजेश कुमार राजू, प्रेम कुमार सुमन, डॉ.हिमांशु, चंद्रशेखर कुमार सहित…. अधिषद सदस्य प्रो.(डॉ.)नरेश कुमार, हंस कुमार यादव और पवन कुमार…. डॉ.संजय कुमार आदि ने समारोह का स्वरूप दे डाला।
इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन प्रखर समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने सर्वप्रथम एक मरीज को चश्मा पहना कर किया। डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष- सचिव व सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं विपन्न लोगों के लिए इस तरह के अभियान चलाने की निरंतर आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के प्रति संवेदनशील लोगों द्वारा इस तरह के अभियान जारी रहे तभी समाज सुव्यवस्थित रहेगा और ताकतवर बनेगा। डॉ.मधेपुरी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए कहा कि सभी सक्षम लोगों को अपने-अपने पूर्वजों की स्मृति में इस प्रकार के सामाजिक आयोजन करते रहना चाहिए।
बता दें कि हंस कुमार यादव एवं पवन कुमार की संयुक्त वित्तीय सहयोग नेत्र सर्जन डॉ.जाहिद अख्तर एवं डॉ.संजय कुमार के सफल ऑपरेशन एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के सामाजिक-सकारात्मक सोच की सराहना दुनिया को फिर से देख पाने वाले सभी मरीजों ने की। एक मरीज बालकेश्वर राम ने तो खुशी से झूमते हुए- “नैन बिना पंथ भारी” गीत गा-गाकर सबों का दिल जीत लिया।
चलते-चलते यह भी कि आरआर ग्रीन फील्ड के निदेशक लायन राजेश कुमार राजू ने कहा कि वे जल्द ही बच्चों के स्वस्थ नेत्र ज्योति के लिए “नेत्र जाँच विशेष कैंप” का आयोजन कराएंगे।