Dr.Bhupendra Madhepuri, Amrita Kumari, Yugresh Prasad and other officers showing green flag for Nasha Mukti .

बी एन मंडल स्टेडियम से नशा मुक्त बिहार बनाने की रैली निकली

एक ओर जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति का पाठ जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया वहीं दूसरी ओर नशा मुक्ति दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों द्वारा नशा मुक्त बिहार निर्माण का संकल्प जताया गया। गाँवों से लेकर शहरों तक के सभी महकमों में पूरी तरह नशा मुक्त समाज निर्माण पर बल दिया गया।

मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला (IAS), एसपी संजय कुमार (IPS), डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम उपेंद्र कुमार व शिव कुमार शैव तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद दिखे।

वहीं दूसरी ओर बी एन मंडल स्टेडियम से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के स्लोगन वाली  तख्तियों को हाथ में लिए नारे लगाते हुए शहर के मुख्य सड़कों के चौक-चौराहे यथा बी पी मंडल चौक, भूपेन्द्र चौक, मस्जिद चौक, शिवनंदन चौक, सुभाष चौक एवं कर्पूरी चौक होते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिया।

यह भी जानिए कि बी एन मंडल स्टेडियम में डीपीओ माध्यमिक नारद प्रसाद द्विवेदी, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं बीईओ रमेश चन्द्र रमण ने संयुक्त रूप से दर्जनों विद्यालयों के स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उग्रेश प्रसाद मंडल ने मधेपुरा अबतक को बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक किया।

 

सम्बंधित खबरें