बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में दस दिवसीय क्रिकेट अंडर-14 प्रतियोगिता में सूबे के सभी जिले की टीमों का आगमन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समस्तीपुर जिले की टीम ने 60 रनों से सीवान को पराजित कर स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
बता दें कि सूबे की कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मधेपुरा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जहाँ सदर एसडीएम वृंदा लाल मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी गार्जियन के रूप में एनडीसी रजनीश कुमार व साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तत्पर दिखे।

समापन समारोह में विजेता समस्तीपुर की टीम एवं उपविजेता सीवान की टीम के सभी खिलाड़ियों को कप एवं मैडल देकर एसडीएम वृंदालाल, एनडीसी रजनीश कुमार एवं समाजसेवी व साहित्यकार डॉ.मधेपुरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस जिले के कबड्डी के सचिव अरुण कुमार, जो कबड्डी के ही नहीं बल्कि अब रग्बी और क्रिकेट….. आदि खेलों के भी लाइफ लाइन कहलाने लगे हैं, ने एसडीएम, एनडीसी एवं गुरुओं के गुरु डॉ.मधेपुरी को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जहाँ एसडीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि आप राष्ट्रीय स्तर पर सूबे का प्रतिनिधित्व कर बिहार का नाम रोशन करें वहीं एनडीसी ने कहा कि मधेपुरा जिला प्रशासन बेहतर आयोजन के लिए जाना जाता है। डॉ. मधेपुरी ने विस्तार से खेल में समर्पण व अनुशासन की चर्चा की तथा ऊंचाई पाने के लिए डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की तरह अहंकार शून्य होने की बात कही। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताया।
चलते-चलते यह भी कि मधेपुरा में राज्य स्तरीय 10 दिवसीय अंडर-14 क्रिकेट का महापर्व जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार के सफल संचालन में संपन्न हुआ। निर्णायक की भूमिका में नैयर अली (पूर्णिया), तनवीर आलम (अररिया), रजनीश कुमार (सहरसा), सुमित सिंह (समस्तीपुर), मनोहर नंदू (खगड़िया) तथा मधेपुरा के संजीव कुमार व गौरी शंकर कुमार…. तथा चयनकर्ता के रूप में सुमित आनंद ने बखूबी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन किया और सम्मानित भी हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए रग्बी के सचिव दिलीप कुमार, क्रिकेट के अमित कुमार गौरी, खेल शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर सहित अनिल-अविनाश, प्रवीण-मनीष, दिलीप-अनिल प्यासा एवं सविता कुमारी, मीरा कुमारी, काजल कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन की घोषणा संचालनकर्ता सचिव अरुण कुमार ने की।
सम्बंधित खबरें
- डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में ऊर्जावान डीएम श्याम…