मधेपुरा शहर के स्टेट बैंक (मेन ब्रांच) रोड स्थित साधु वासवानी सत्संग भवन में उनकी 140वीं जयंती पूर्ण शाकाहारी दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक बच्चे व बड़े श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर सुबह में ‘शांति यात्रा’ का शानदार आयोजन किया गया जिसे समाजसेवी डाॅ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने शांति यात्रा की झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का श्री गणेश समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, टीपीएस के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र एवं निर्मल सुल्तानिया परिवार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि साधु वासवानी ने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए जीवन समर्पित करने वाले साधु वासवानी एक महान संत थे जिनकी सेवा भावना से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर शहर के सत्संग प्रेमियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर साधु वासवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मौके पर प्रवचन-भजन-कीर्तन का भी आयोजन श्रद्धालुओं व भक्तों द्वारा किया गया। व्यवस्थापक निर्मल सुल्तानिया व सपना सुल्तानिया परिवार के सदस्यों सहित टीपीएस के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र ने कहा कि साधु वासवानी अपना संपूर्ण जीवन जीवों की रक्षा में समर्पित कर दिए और उन्होंने सदैव अपने भक्तों को शाकाहारी बने रहने तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करते रहने की शिक्षा देते हुए भक्तों से विदा लिया।
चलते-चलते यह भी बता दें कि आयोजन को सफल बनाने में जिन श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा, वे हैं- किरण सुल्तानिया, सपना, सहेली, स्नेहा, सुषमा, शिवानी, मनोज, निर्मल, विनोद, मोहन, मनोज, मितेश, अंशु, वरुण, राजेंद्र, मुकेश, मनीषा, सोनी, सुरेश ज्योति आदि।