Chancellor Fagu Chauhan

बीएनएमयू मधेपुरा के तीसरे दीक्षांत समारोह में आयेंगे महामहिम राज्यपाल फागू चौहान

बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह कुलाधिपति फागू चौहान की अध्यक्षता सह मुख्य अतिथि के रूप में आगामी 17 दिसंबर को आयोजित किए जाने की घोषणा प्रति कुलपति डॉ.फारुख अली की अध्यक्षता वाली गठित आयोजन समिति की बैठक में की गई। इस बैठक में विभिन्न कमेटियों को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।

बता दें कि विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में वर्ष 2017 एवं वर्ष 2018 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्नातकोत्तर विभागों के प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल फागू चौहान के कर कमलों द्वारा गोल्ड मेडल यानी स्वर्ण पदक के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस बाबत कुलपति डॉ.ए.के.राय से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीएनएमयू के 27 वर्षों के इतिहास में विद्यार्थियों को यह अवसर दूसरी बार प्राप्त होगा। ज्ञातव्य हो कि डॉ.अवध किशोर राय फिलहाल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के भी प्रभार में हैं।

इस तीसरे दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए बैठक में टेंट, लाइट-साउंड, डेकोरेशन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा सहित लाइव टेलीकास्टिंग पर विस्तार से चर्चा की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि राज्यपाल महोदय के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्य करने के लिए मुख्य मंच पर प्रमाण पत्र व मेडल के साथ विश्वविद्यालय पदाधिकारियों द्वारा चयनित दस छात्राएं मौजूद रहेंगी।

बैठक में वित्त परामर्शी, कुलसचिव, कूलानुशासन, सीसीडीसी, परीक्षा नियंत्रक, विकास पदाधिकारी, कुलसचिव शैक्षणिक, विश्वविद्यालय कीड़ा सचिव, सहायक क्रीड़ा सचिव, पीआरओ एवं कुलपति के निजी सहायक सहित अन्य विश्वविद्यालय कर्मी भी उपस्थित थे।

 

सम्बंधित खबरें