Sweta Mishra and Suchita Soni is being honoured by DCLR Lalit Kumar Singh.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मधेपुरा की दो बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया

यूपीएससी और बीपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगियों द्वारा जिन पत्रिकाओं की चर्चाएं होती रहती हैं उनमें सर्वाधिक चर्चित पत्रिकाओं में एक है- “प्रतियोगिता दर्पण”। दिसंबर 2019 के अंक हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता दर्पण के बैनर तले एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के इस निबंध प्रतियोगिता का विषय था- “चंद्रयान-2 की सफलता के निहितार्थ”। इसी विषय पर निबंध लिखकर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की जिले की दो बेटियां- श्वेता मिश्रा और सुचिता सोनी।

यह भी बता दें कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल में कार्यरत डीसीएलआर ललित कुमार सिंह द्वारा संचालित बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन (नि:शुल्क) में मार्गदर्शन प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर मधेपुरा जिला का नाम रोशन किया- श्वेता प्रथम स्थान एवं सुचिता द्वितीय स्थान लाकर। दोनों छात्राओं को प्रतियोगिता दर्पण की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ क्रमशः डेढ़ हजार एवं एक हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की जाएगी।

जानिए कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उदाकिशुनगंज की छात्रा श्वेता मिश्रा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिहारीगंज की छात्रा सुचिता सोनी की इस उपलब्धि पर शिक्षक नवल किशोर एवं संस्थान के निदेशक डीसीएलआर ललित कुमार सिंह आदि ने दोनों छात्राओं को सम्मानित कर उनके हौसले को पंख लगाया है। जिले की बेटियों द्वारा इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के ऊर्जावान डीएम नवदीप शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों के अलावा प्रखर समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बधाई दी है।

सम्बंधित खबरें