मधेपुरा के श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन 6 नवंबर (मंगलवार) को बिहार के विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, एससी-एसटी मंत्री प्रो.(डॉ.)रमेश ऋषिदेव व मधेपुरा के सांसद ई.दिनेश चन्द्र यादव, डीएम नवदीप शुक्ला (आईएएस), एसपी संजय कुमार (आईपीएस) एवं समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
महोत्सव में उमड़ी लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में विधि मंत्री ने कहा कि बिहार की जिस भूमि पर बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ वहीं से संपूर्ण संसार के लिए शांति, भाईचारे और प्रेम का प्रकाश फैले…….। उन्होंने वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जल, जीवन और हरियाली सरीखे नीतीश सरकार के अभियान से जुड़ने का संदेश दिया और कहा कि सृष्टि की पूजा से ही होगी मानवता की रक्षा।
यह भी बता दें कि जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में एससी-एसटी मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव ने कहा कि सरकार जिले में 108 करोड़ की लागत से दो एससी-एसटी कल्याण विद्यालय का निर्माण करने जा रही है वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद ई.दिनेश चन्द्र यादव ने भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए “कर्म के उपदेश” को संदर्भित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से एनएच-106 निर्माणार्थ जमीन अधिग्रहण कार्य पूरा कर लिया गया….. अब कोसी नदी पर 1200 करोड़ का पुल बनने जा रहा है।
जहाँ समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीएम नवदीप शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया तथा गोपाष्टमी महोत्सव को भाईचारे के साथ मनाने की बात कही वहीं आयोजन समिति के वरीय सदस्य प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने उपस्थित अतिथियों एवं सुधि श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एवं गोपाष्टमी को गाय की पूजा बताते हुए यही कहा कि धार्मिक मान्यतानुसार गाय की देह में देवताओं का निवास इसलिए माना जाता है कि गौमाता से अमृत तुल्य पंच गव्य प्राप्त होता है – गोबर, गोमूत्र, दूध, दही एवं घी। आगे डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जहाँ भारतीय गाँव में लोग आज भी फोड़ा-फुंसी, घाव, चोट व जले पर गोबर की लेप लगाते हैं वहीं जापान के हिरोशिमा-नागासाकी में छोड़े गए एटम बम से निकले हानिकारक रेडिएशन से होने वाले शारीरिक नुकसान से बचने हेतु आज तक लोग गोबर से घर-आँगन को लिपते हैं….. गोमूत्र पान करने से किडनी साफ होता है …. कुष्ट दूर होता है।
मौके पर पूर्व विधायक प्रो.अरुण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो.विजेंद्र नारायण यादव, एसपी संजय कुमार , डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद, डीपीआरओ सह एनडीसी रजनीश कुमार, बीडीओ आर्य गौतम, सीओ वीरेंद्र नारायण झा , डॉ.आरके पप्पू, शौकत अली….. सहित उद्घोषक पी.यदुवंशी, हर्षवर्धन सिंह राठौर, समीक्षा यदुवंशी, शशिप्रभा आदि शहर के अगणित गणमान्य की उपस्थिति देखी गई।
3 दिनों तक इस दूसरे राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव में सुर,ताल व नृत्य की त्रिवेणी निरंतर संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बहती रही और लोग झूमते रहे। जहाँ एक ओर स्थानीय स्थापित एवं नवोदित कलाकारों की प्रस्तुति सराही गई …… वहीं दूसरी ओर सूफी गायक विनोद ग्वार (मुंबई) और चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर, नालंदा संगीत के कलाकारों एवं बॉलीवुड पार्श्व गायिका सपना अवस्थी (मुंबई) के अतिरिक्त अंतिम दिन राधा कृष्ण झांकी व बॉलीवुड पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ (मुंबई) द्वारा जमकर तालियाँ बटोरी गई……। सभी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने महोत्सव को यादगार बना दिया। सबों को जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण सफल व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर सबों ने जिला प्रशासन की सराहना भी की। अंत में गौशाला समिति की अध्यक्ष सह मधेपुरा के एसडीएम वृंदालाल ने समारोह के समापन की घोषणा की।