Dr.BN Yadav Madhepuri along with students celebrating 89th birth anniversary at APJ Abdul Kalam Park, Madhepura

जो कोई मधेपुरा को करेंगे गौरवान्वित, उन्हें डॉ.मधेपुरी करेंगे सम्मानित

आज 15 अक्टूबर (मंगलवार) को संपूर्ण भारतीय डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयन्ती मधेपुरा के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में सर्वाधिक उत्साह के साथ डॉ.कलाम के करीबी रह चुके डॉ.मधेपुरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर पार्क में घूमने वाले बच्चे, नौजवान एवं वृद्ध पुरुष व महिलाएं सभी गांधीयन मिसाइल मैन की जयन्ती में उपस्थित थे। तुलसी पब्लिक स्कूल के शिक्षक वरुण कुमार के साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित होकर उद्गार व्यक्त की। सृजन दर्पण के सचिव विकास कुमार की टीम का सहयोग भी सराहनीय रहा।

Emerging Singer Shivali in being honoured by Dr.Madhepuri & Former Minister on the occasion of 89th birth anniversary of Bharat Ratna DR.APJ Abdul Kalam.
Emerging Singer Shivali is being honoured by Dr.Madhepuri & Former Minister Prof.Chandrashekhar on the occasion of 89th birth anniversary of Bharat Ratna DR.APJ Abdul Kalam.

डॉ.कलाम बच्चों को देश का भविष्य मानते थे, तभी तो उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के अपने शपथ ग्रहण समारोह में देश के विभिन्न कोणों से एक सौ बच्चे बच्चियों को आमंत्रित किया था। आज उनके जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके नाम वाले मधेपुरा के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में  आठवीं क्लास की नन्ही बच्ची शिवाली को संगीत के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर मधेपुरा जिला का नाम रोशन करने के उपलक्ष में सम्मानित किया डाॅ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी एवं मधेपुरा के माननीय विधायक व पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने अंगवस्त्रम-बुके आदि देकर।

Dr.Madhepuri addressing people at Dr.APJ Abdul Kalam Park.
Dr.Madhepuri addressing people at Dr.APJ Abdul Kalam Park.

बकौल डॉ.मधेपुरी मिसाइल मैन डॉ.कलाम ने अपने संपूर्ण कार्यकाल में मात्र 3 दिनों की छुट्टी ली थी इसलिए तुलसी पब्लिक स्कूल की वैसी बच्चियों एवं बच्चों को जो अपने-अपने वर्गों में कम से कम अनुपस्थित रहे…… उन्हें कलम व काॅपी देकर सम्मानित किया गया डॉ.मधेपुरी, पूर्व मंत्री प्रो.चंद्रशेखर, ध्यानी यादव लीड बैंक मैनेजर आर.के.झा, संतोष कुमार झा, डॉ.बी.एन.भारती, एडवोकेट उदयकांत, चंद्रकांत, कामेश्वर राय, मो.महताब, विकास कुमार, संजय कुमार दिनकर, सुरेंद्र मिश्र, रिंकू कुमार, निर्मल कुमार तिवारी… द्वारा और कलाम साहब के प्रति विस्तार से सबों ने उद्गार भी व्यक्त किया। डॉ.मधेपुरी ने उनकी जीवनी को संदर्भित करते हुए उपस्थित लोगों को ढेर सारे संदेश दिए। बच्चों के बीच मिठाइयाँ बांटी गई।

इस अवसर पर प्रेस के धीरेंद्र कुमार, मिराज अहमद, सुनीत साना, जावेद अख्तर, विकास कुमार… एवं नप के शब्बीर, राजकुमार, खन्नू आदि…. अंत तक सहयोगी बने रहे।

सम्बंधित खबरें