प्रखंड चौसा के भटगामा गाँव में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता एवं अंतर राज्य महिला कुश्ती प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मधेपुरा और भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा 20 अंक के मुकाबले 28 अंक प्राप्त कर सवेरा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बता दें कि वहीं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 10 जोड़ी महिला पहलवानों ने जोर आजमाया। फाइनल में उत्तर प्रदेश की मनीषा विजेता और बिहार राज्य की प्रीतम उपविजेता रही। दोनों प्रतियोगिताओं में दर्शक इस कदर दीवाने थे कि कोई वृक्ष पर चढ़कर, तो कोई बांस पर लटक कर या फिर कुछ लोग दूर के छत पर चढ़कर महिला कबड्डी व कुश्ती का आनंद लेते रहे।
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि भटगामा जैसे सुदूर देहात में दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित करना- अध्यक्षता कर रहे भटगामा पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील कुमार यादव एवं संयोजक विनोद आशीष के परिश्रम का ही फल है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ के दर्शकों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें कबड्डी से कितना प्यार है।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रो.मनोज झा ने कहा कि भटगामा के लोगों ने बेटियों का सम्मान जिस कदर बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है। सचिव अरुण कुमार की तारीफ करते हुए सांसद प्रो.झा ने कहा कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ पूरे हिन्दुस्तान में एक अलग पहचान बनाया है। उन्होंने कबड्डी को आगे बढ़ाने में आवश्यकतानुसार सांसद निधि कोष से आवंटन देने की घोषणा की।
अध्यक्षीय संबोधन में सुशील कुमार यादव ने सभी जिले एवं राज्यों से आये खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए निर्णायकों की भूमिका की भरपूर सराहना की। वरीय उपसमाहर्ता बिरजू दास एवं पुलिस निरीक्षक बीएन मेहता सहित सभी जिले से आये सचिवों व खेल प्रेमियों को उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।