Dr.Madhepuri and Dr.viveka at English Spelling Championship.

डॉ. कलाम के यहाँ से जाने के बाद . . . . !!

यहाँ पर पहली बार इंग्लिश स्पेलिंग बी. चैंपियनशिप – जूनियर, सीनियर ग्रुप के छात्रों के बीच डॉ. मधेपुरी के संरक्षण में तब आयोजित हुआ था जब मधेपुरा के डी.एम. हुआ करते थे गोपाल मीणा |

और डी.एम. गोपाल मीणा जैसे प्रतिभा प्रेमी के यहाँ से जाने के बाद तथा डॉ. कलाम सरीखे बच्चों के मार्गदर्शक के इस जहाँ से चले जाने के बाद प्रतिभा को सम्मानित करने के निमित्त स्पेलिंग बी. चैंपियनशिप के संरक्षक डॉ.मधेपुरी एवं अद्यक्ष डॉ. विश्वनाथ विवेका ने इस आयोजन को दोबारा मूर्तरूप देने के लिए सचिव सावंत कुमार एवं कोषाध्यक्ष सोनी राज सहित अमित, विजय, मास्टर शिवम्, निशिकान्त, रवि, मनीष, रजाऊल एवं आशीष को प्रेरित किया | इन सबों के सक्रिय योगदान से जल्दबाजी में दस स्कूलों के लगभग पाँच सौ बच्चे-बच्चियों को इस चैंपियनशिप में सम्मिलित कर इसे पुन: मूर्तरूप दिया गया |

9 अगस्त, 2015 को स्थानीय पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में इस चैंपियनशीप का आयोजन किया गया | इस बार तो सब जूनियर से पहले दो ग्रुप और जोड़ा गया- किड वन एवं किड टू |

यह भी जानें कि प्लीमिनरी टेस्ट हुआ 9 अगस्त रविवार को, सेमीफाइनल होगा 16 अगस्त (रविवार) को तथा फाइनल होगा 23 अगस्त (रविवार) को | बाद में सभी ग्रुप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों का चयन कर भव्य समारोह आयोजित करके उन प्रतिभाओं को सम्मानित करने की घोषणा की जायेगी |

डॉ. मधेपुरी ने कहा  कलाम यहाँ ना रहे सही लेकिन जहाँ हैं वहीँ से हमें प्रतिभा को सम्मानित करने की प्रेरणा तो दे ही रहे हैं और आगे भी भारत की आनेवाली पीढ़ीयों को संदेश के रूप में यही कहते रहेंगे – मेरे प्यारे बच्चों ! तुम्हारी उड़ान में कभी विराम न हो !!

सम्बंधित खबरें