आरएम कॉलेज सहरसा के प्रोफेसर स्विट्जरलैंड में देंगे व्याख्यान

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार खाँ को “आइंस्टीइन लेक्चर एट यूनिवर्सिटी आॅफ वर्न स्विट्जरलैंड” में 7-9 अक्टूबर तक त्रि-दिवसीय व्याख्यानमाला में अपना लेक्चर देने हेतु जाने की स्वीकृति भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय ने दी है। डॉ.खाँ के व्याख्यान का मुख्य विषय है- क्रिप्टोग्राफिक लेंस

बता दें कि इसके लिए स्विट्जरलैंड के University of Bern द्वारा डॉ.खाँ को व्याख्यानमाला में शामिल होने का निमंत्रण भी मिला है तथा बीएन मंडल विश्वविद्यालय से उन्हें सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। डॉ.खाँ व्याख्यानमाला में शामिल होने के लिए आज यानी 1 अक्टूबर को ही रवाना होंगे।

यह भी जान लें कि मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए.के.राय के निर्देशानुसार कुलसचिव डॉ.कपिल देव प्रसाद ने स्विट्जरलैंड में आयोजित व्याख्यानमाला एवं यूरोपीय देशों फ्रांस,जर्मनी, इटली व आस्ट्रिया के शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति एवं अवकाश की स्वीकृति प्रदान करते हुए 3 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक मुख्यालय एवं भारत से बाहर रहने की अनुमति प्रदान कर दी है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि सहरसा जिले के वनगाँव निवासी एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सीनेटर प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार खाँ स्विट्ज़रलैंड में व्याख्यानमाला हेतु आमंत्रण की जानकारी मिलते ही उनके गाँव एवं महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही मंडल विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशासक व कुलसचिव रह चुके भौतिकी के प्रोफेसर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने उनके प्रति उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की सहृदय होकर शुभकामनाएं व्यक्त की।

सम्बंधित खबरें