कमजोर मानसून के कारण बिहार के 18 जिलों में सूखे की आशंका बढ़ गयी है | मधेपुरा जिला में 55 फीसदी कम बारिश हुई है | यूँ अब तक सबसे कम बारिश सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में रिकॉर्ड की गई है | पूरे बिहार में इस बार 32 फीसदी कम बारिश हुई है फिर भी किसानों द्वारा जहमत उठाकर 68 फीसदी खेतों में धान रोपनी कर लिया गया है |
मौसम विभाग का आकलन है कि आगे 20 अगस्त तक बिहार में मानसून कमजोर रहेगा | इस बीच स्थानीय नमी के कारण जहाँ-तहाँ हलकी-फुलकी बारिश होगी, अच्छी बारिश का कोई संकेत नहीं | सूखे ग्रस्त आशंका वाले 18 जिले हैं – सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, सहरसा, शिवहर, अररिया, मुज्फ्फरपुर, सीवान, मधेपुरा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, भोजपुर, पश्चिमी चम्पारण, किशनगंज और सारण |
आंकड़े बताते हैं कि इन 18 जिलों में 40 से 77 फीसदी तक क्रमशः कम बारिश हुई है | आज़ादी का जश्न मनाने के बाद ही बारिश की खुशियाँ मनाने की संभावनायें जताई जा रही है |