JDU Rajya Parishad Meeting at Patna.

रहा जिधर ही नीतीश कुमार, उधर ही चल पड़ा बिहार : ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव

मधेपुरा जिला के प्रभारी मंत्री, बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं नीतीश मंत्रिमंडल के रीढ़ माने जाने वाले व विभिन्न विभागों को वखूबी ऊंचाई प्रदान करने वाले वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पटना के रविंद्र भवन में आयोजित जदयू की राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर लगातार तीसरी बार वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बता दें कि निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा वशिष्ठ नारायण सिंह के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने उनको बधाई दी। ताजपोशी के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा-

विचार की राजनीति पर संकट के बादल छाए हैं…. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं।

जहां जदयू के सांगठनिक राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की ताकत की बदौलत 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली, वहीं लोकसभा में जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश जिसे आज करते हैं….. देश उसे बाद में अपनाता है। अंत में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2010 एवं 2015 के चुनाव में यह साबित हो गया-

रहा  जिधर ही नीतीश कुमार

उधर ही चल पड़ा बिहार

सम्बंधित खबरें