एक महीना पहले से इंडोनेशिया के 2 बड़े प्रांतों में आग की धुंध की वजह से स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है | इंडोनेशिया के सुमात्रा और बोर्नियो में लगभग एक महीना पहले आग लगी थी | इंडोनेशिया के बोर्नियो नेशनल पार्क तो आग से तबाह हो चुकी है | यह आग दिनों-दिन फैलती ही जा रही है | अब तक लगभग 3000 जगहों पर आग लग चुकी है | चारों तरफ धुआं का ज्यादा असर दिखाई देता है |
बता दें कि इस भयावह आग को बुझाने के लिए सेना को लगाया गया है | आग बुझाने के लिए 16,000 सैनिकों एवं 52 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है | आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि 6 राज्यों में तीन लाख 28 हज़ार हेक्टेयर में फैले जंगल राख हो चुके हैं जबकि हेलीकॉप्टरों से सैनिकों द्वारा लगातार कृत्रिम बारिश की जा रही है | इन हेलीकॉप्टरों द्वारा अब तक 3 करोड़ लीटर पानी और 275 टन नमक छिड़का जा चुका है |
यह भी जानिए कि पड़ोसी देश मलेशिया में दो रोज कमल जब बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तथा गहरे धुंध की वजह से वाहनों का आवागमन अवरुद्ध होने लगा तब पूरे मलेशिया के डेढ़ हजार से ज्यादा स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई |
चलते-चलते यह भी बता दें कि इंडोनेशिया में लगी इस भीषण आग के चलते पड़ोसी देश सिंगापुर में भी धुंध छाने लगी है | मलेशिया और सिंगापुर से उड़ान भरने वाले 90 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है | लोगों के बीच लगभग 200 एनजीओ द्वारा मुफ्त में फेस मास्क बांटे जा रहे हैं | अमेजन की आग की तरह यह आग भी लोगों को तबाह कर रही है |