ज्योंही भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के सेकेण्ड एवं थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू करने की अधिसूचना जारी की गयी त्योंही राजभवन ने बीएनएमयू के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय को टीएमबीयू के कुलपति का अतिरिक्त जिम्मेदारी दिये जाने की अधिसूचना जारी कर दी | अधिसूचना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल बनता चला गया | कुछ शिक्षकों ने कहा कि कुलपति डॉ.राय के कार्यों को देखते हुए कुलाधिपति महामहिम फागू चौहान ने उन्हें अतिरिक्त प्रभाव दिया है |
बता दें कि बीएनएमयू ने पीजी सेकेण्ड सेमेस्टर (2017-19) व थर्ड सेमेस्टर (2016-18) की परीक्षा का कार्यक्रम एवं सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है | बीएनएमयू के सभी कॉलेजों का एक ही परीक्षा केंद्र होगा- नॉर्थ कैंपस का परीक्षा भवन | सारी परीक्षाएं 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी |
यह भी जानिये की पीजी के सभी विषयों को दो ग्रुपों A एवं B में बांटा गया है | ग्रुप-A में होगा- Physics, Chemistry, Botany, Zoology, Mathematics, Psychology, Geography, Home Science, Economics & Commerce.
ग्रुप B में होगा- English, Hindi, Urdu, Begali, Maithili, Sanskrit, History, Philosophy & Political Science.
यह भी जान लें कि ग्रुप A की परीक्षा 23, 25, 27 एवं 30 सितंबर को तथा ग्रुप B की परीक्षा 24,26, 28 सितंबर व 01 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी | यह भी याद रख लें कि प्रतिदिन प्रथम पाली में सेकेण्ड सेमेस्टर एवं द्वितीय पाली में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी | चलते-चलते यह भी कि दोनों परीक्षा के लिए छात्र अब ₹200 विलम्ब शुल्क के साथ 18 सितंबर तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे |