इसरो प्रमुख यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष सह अंतरिक्ष विभाग के सचिव वैज्ञानिक के.शिवम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार के “डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम” पुरस्कार से सम्मानित किया |
बता दें कि कभी इसरो प्रमुख रह चुके डॉ.कलाम सूर्य की तरह दीप्तिमान और चंद्रमा की तरह शीतल रहकर भारत को मिसाइल देकर शक्तिशाली बनाया था और गांधीयन मिसाइल-मैन कहलाया था……. उसी महामहिम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने उनके नाम पर पुरस्कार की घोषणा की थी | वर्ष 2015 में डॉ.कलाम के निधन के बाद से यह पुरस्कार दिया जाने लगा है |
यह भी बता दें कि इसरो प्रमुख के.शिवम को वर्ष 2019 के पुरस्कार स्वरूप प्रशंसा-पत्र के अतिरिक्त 8 ग्राम का गोल्ड मेडल और 5 लाख की राशि 73वें स्वतंत्रता दिवस के दिन अपरिहार्य कारणवश नहीं प्राप्त किये जाने के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय में कल ससम्मान हस्तगत कराया गया |
यह भी जानिए कि डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार दिया किसे जाता है….. डॉ.कलाम पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानवता और छात्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं | साथ ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के द्वारा तमिलनाडु के ही वैज्ञानिक होने के कारण डॉ.कलाम के नामवाले पुरस्कार को पानेवालों में तमिलनाडु के ही वैज्ञानिक होने की शर्त लगा दी गई थी…. जबकि विज्ञान किसी व्यक्ति विशेष की धरोहर नहीं, उसके दरवाजे ऐसे हरेक व्यक्ति के लिए खुले रहने चाहिए जो मानवता की भलाई के लिए कार्यरत हैं |