Syndicate Meeting at BNMU on 21st August 2019.

पूर्व सांसद व शिक्षा मंत्री रह चुके डॉ.महावीर के नाम बॉटनिकल गार्डन बनाने की स्वीकृति दी सिंडिकेट ने

मधेपुरा के सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक व प्रखर राजनीतिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाने के साथ-साथ शैक्षिक जगत में परचम लहराने वाले डॉ.महावीर प्रसाद यादव के नाम भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित विज्ञान भवन के पीछे खाली पड़ी भूमि पर उनके पुत्र डॉ.अरुण कुमार (विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर जन्तु विभाग, बीएनएमयू) द्वारा दिये गये “डॉ.महावीर बॉटनिकल गार्डन व पार्क” बनाने के प्रस्ताव को सिंडिकेट द्वारा सर्वसम्मति से गत बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई ।

बता दें कि टी.पी.कॉलेज के विश्वकर्मा कहे जाने वाले प्राचार्य डॉ.महावीर प्रसाद यादव भिन्न-भिन्न रूपों में मधेपुरा की सेवा करते रहे। डॉ.यादव यहीं से विधायक बनकर राज्य शिक्षा मंत्री बने…… सांसद रहे और दो-दो विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति और अंत में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर सेवारत रहते हुए मधेपुरा को अलविदा कह दिये। ताजिंदगी प्राचार्य डॉ.महावीर बाबू छात्रों एवं उनके अभिभावकों से यही कहते रहे कि भोज-भगैत-भंडारा आदि से रिश्ता तोड़ो और शिक्षा से नाता जोड़ो।

ऐसे समाजसेवी-शिक्षाविद् डॉ.महावीर प्रसाद यादव के नाम पर बॉटनिकल गार्डन व पार्क निर्माण के बाबत सिंडिकेट द्वारा दी गई स्वीकृति पर उनके निकटतम सहकर्मी प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने यही कहा कि ऐसे शिक्षाविद डॉ.महावीर बाबू की स्मृति को कायम रखने हेतु कुलपति डॉ.ए.के.राय व उनकी पूरी टीम सहित सिंडिकेट के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं।

सम्बंधित खबरें