SDM Vrindalal, Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri and others burning Mashal at Kirti Krida Maidan, Madhepura .

कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मधेपुरा के मनभावन कीर्ति नारायण मंडल क्रीड़़ा मैदान, जिसे खेल को समर्पित संत कुमार और अरुण कुमार द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया, में त्रिदिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (2019-20) का शानदार शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीएम वृंदालाल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, मंडल विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग के सचिव डॉ.ए.फजल, उपसचिव डॉ.शिवशंकर मिश्र आदि ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया।

बता दें कि इस त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जहाँ बालक-बालिका (अंडर-14 से लेकर अंडर-19 तक) द्वारा खो-खो, वाॅलीबाल, कुश्ती, रग्बी जैसे खेल में जोर आजमाए जाएंगे संतअवध कीर्ति मैदान में, वहीं कराटे, ताइक्वांडो एवं बुशु प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगे बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में। इसके अलावे संत कुमार व अरुण कुमार द्वारा उद्घोषित कार्यक्रम के अनुसार बैडमिंटन, फुटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी एवं क्रिकेट आदि का आयोजन किया जाएगा।

Athletes at Kirti Narayan Mandal Krida Maidan, Madhepura.
Athletes at Kirti Narayan Mandal Krida Maidan, Madhepura.

यह भी बता दें कि वन महोत्सव के तहत सभी आगत अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं तत्पश्चात स्वागत गान, स्वागत भाषण एवं अंगवस्त्रम व मोमेंटो आदि प्रदान कर अतिथियों का भरपूर स्वागत किया गया…… उपस्थित खेल प्रेमियों डॉ.वंदना कुमारी, डॉ.किशोर कुमार, मानव कुमार सिंह, रूपेश कुमार, अनिल राज, कंचन कुमार कुंज, राजू-अमित-दिलीप आदि द्वारा।

इस अवसर पर जहाँ एसडीएम वृंदालाल ने खेल को प्रोत्साहन देने हेतु कीर्ति नारायण मंडल के नाम से स्टेडियम के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी यूपी मंडल ने खेल के साथ पढ़ाई को भी आवश्यक बताया। साथ ही अतिथिगण एसएन झा, डॉ.ए.फजल, डॉ.एसके मिश्र आदि ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को खूब प्रोत्साहित किया।

अंत में मधेपुरा के अभिभावक माने जाने वाले समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कीर्ति क्रीड़ा मैदान में उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों को शुभाशीष देते हुए यही कहा-

न सा सभा यत्र न सन्ति वृद्धा,

न तो वृद्ध ये न वदन्ति धर्मम्।

यानि वह सभा नहीं है जहाँ वृद्ध पुरुष न हों और वे वृद्ध नहीं हैं जो धर्म की बात न बतावें……..। यहाँ उन्होंने यही कहा कि भारतीय रेल और भारतीय खेल विकास की गाड़ी के दो ऐसे पहिए हैं जो विकास को गति देने के साथ-साथ भारत की एकता एवं अखंडता को जहाँ बल प्रदान करता है, वहीं जातियों व संप्रदायों के बीच की दीवारों को कमजोर करने में सदा लगा रहता है। डॉ.मधेपुरी ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है…… जीतता वही है जिसके अंतर्मन का संकल्प बलवान होता है।

चलते-चलते बता दें कि जहाँ एथलेटिक्स अंडर-14 बालक वर्ग के 600 मीटर में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, डॉ.मधेपुरी मार्ग, वार्ड नं.-1, मधेपुरा के अवनीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मध्य विद्यालय मिठाई के रितेश कुमार एवं मध्य विद्यालय महेशपुर के प्रशांत कुमार द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे……!

सम्बंधित खबरें