66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। इसमें फीचर फिल्म की श्रेणी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की श्रेणी में 23 पुरस्कार दिए गए। इस बार के पुरस्कार समारोह में हिन्दी फिल्मों ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘पद्मावत’ और ‘पैडमैन’ की धूम रही। आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म ‘अंधाधुन’ को इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। आयुष्मान की ही ‘बधाई हो’ ने सर्वश्रेष्ठ चर्चित फिल्म का पुरस्कार जीता। उधर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (विक्की कौशल), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (आदित्य धर), सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं दर्शकों द्वारा खूब सराही गई अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ ने अपेक्षा के अनुरूप सामाजिक विषयों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।
आयुष्मान खुराना के लिए इस बार के पुरस्कारों में दोहरी खुशी छिपी थी। उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ ने केवल सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का ही पुरस्कार नहीं जीता बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला। उन्हें यह पुरस्कार ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के विक्की कौशल के साथ संयुक्त रूप से मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को तेलुगु फिल्म ‘महानती’ के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मराठी फिल्म ‘चुम्बक’ के लिए स्वानंद किरकिरे को, जबकि सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म हिन्दी फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए सुरेखा सीकरी को मिला।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली को 66वें फिल्म पुरस्कार से विशेष उपलब्धि हासिल हुई। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता। वहीं फिल्म के गाने ‘घूमर’ के लिए कृति महेश और ज्योति तोमर को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर चुना गया। बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार भी ‘पद्मावत’ के नाम रहा। अरिजीत सिंह ने इस फिल्म के गाने ‘बिन्ते दिल’ के लिए यह पुरस्कार जीता।
अन्य पुरस्कारों में बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का पुरस्कार कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ के लिए प्रशांत नील ने हासिल किया। उधर बेस्ट फिल्म क्रिटिक का पुरस्कार ब्लेस जॉनी और अनंत विजय को मिला। क्षेत्रीय फिल्मों की बात करें तो ‘बारम’ को सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म, ‘महानती’ को सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म, ‘एक जे छीलो राजा’ को सर्वश्रेष्ठ बंगला फिल्म, ‘हरजीता’ को सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म, ‘हामिद’ को सर्वश्रेष्ठ उर्दू फिल्म, ‘रेवा’ को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म, ‘भोंगा’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म और ‘टर्टल’ को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का पुरस्कार मिला। उत्तराखंड ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार जीता।
चलते-चलते बता दें कि इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल अप्रैल में होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से पुरस्कार की घोषणा देर से हुई।