Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri, along with Dr.B.N.Bharti, Shri Santosh Kumar Jha, Shri Nirmal Tiwari, Shri Dhayani Yadav & Volunteers of Srijan Darpan after cleaning Dr.A.P.J. Abdul Kalam Park on his 5th Punya Tithi & soughting the slogan "Dr.Kalam....Amar Rahe" .

मधेपुरा के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में उनकी 5वीं पुण्यतिथि मनी

27 जुलाई 2015 को शिलांग में आईआईटी के छात्रों को “धरती को रहने योग कैसे बनाया जाये” विषय पर व्याख्यान देते-देते मिसाइल मैन डॉ.कलाम दुनिया को अलविदा कह दिये। भारतरत्न डॉ.कलाम के करीबी रह चुके डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने नगर परिषद के सदस्यों के सहयोग से तत्कालीन डीएम मो.सोहैल (आईएएस) द्वारा 22 मार्च 2018 को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क का ओपन जिम के साथ उद्घाटन कराया था।

Dr.Madhepuri along with Dr.B.N.Bharti, Dhyani Yadav, Santosh Kumar Jha, Nirmal Tiwari, Chandrakant & others engaged in Swachhta Karyakram on the occasion of the 5th Punya Tithi of Bharat Ratna Dr.APJ Abdul Kalam at Kalam Park, Madhepura.
Dr.Madhepuri along with Dr.B.N.Bharti, Dhyani Yadav, Santosh Kumar Jha, Nirmal Tiwari, Chandrakant & others engaged in Swachhta Karyakram on the occasion of the 5th Punya Tithi of Bharat Ratna Dr.APJ Abdul Kalam at Kalam Park, Madhepura.

बता दें कि 27 जुलाई 2019 को प्रातः 7:00 बजे समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी के नेतृत्व में भारतरत्न डॉ.कलाम के नाम वाले उसी पार्क में बच्चे, बड़े एवं बुजुर्गों सहित सृजन दर्पण के रंगकर्मियों द्वारा पार्क की सफाई कर उन्हें उनकी पाँचवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। मौके पर डॉ.बीएन भारती, संतोष कुमार झा, ध्यानी यादव, निर्मल कुमार तिवारी, चंद्रकांत, राजकुमार, मो.शब्बीर आदि उपस्थित लोगों से डॉ.मधेपुरी ने “कलाम साहब….. अमर रहे” के नारे लगवाये। डॉ.मधेपुरी ने इसी दौरान बच्चों से कहा-

शिक्षा का कोई महत्व वहाँ नहीं रह जाता जहाँ पढ़े-लिखे लोग सड़क पर कचरा फेंके और दूसरे दिन उसे अनपढ़ व्यक्ति साफ करे।

यह भी बता दें कि अपराह्न 2:00 बजे कौशिकी साहित्य सम्मेलन भवन में चल रहे टीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आयोजित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की पाँचवीं पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.भूपेन्द्र नारायण मंधेपुरी ने सर्वाधिक अनुशासित एवं उपस्थित रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि डॉ.कलाम अंतिम साँस लेने तक शिक्षक की भूमिका निभाते रहे तथा ताजिंदगी वे विद्यार्थी बने रहे।

Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri addressing the students & teachers of T.P.S. Madhepura on the occasion of 5th Death Anniversary of Dr.APJ Abdul Kalam at Ambika Sabhagar, Kaushiki Kshetra Hindi Sahitya Sammelan , Madhepura.
Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri addressing the students & teachers of T.P.S. Madhepura on the occasion of 5th Death Anniversary of Dr.APJ Abdul Kalam at Ambika Sabhagar, Kaushiki Kshetra Hindi Sahitya Sammelan , Madhepura.

समारोह में स्वागताध्यक्ष की भूमिका में रहे प्राचार्य डॉ.हरिनंदन यादव व अध्यक्षता किया श्यामल कुमार सुमित्र ने। डॉ.कलाम को जिले के चौसा प्रखंड के महादेव लाल मध्य विद्यालय एवं मधेपुरा सदर स्थित समिधा ग्रुप के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने पाँचवीं पुण्यतिथि पर याद किया और श्रद्धांजलि दी।

सम्बंधित खबरें