शिक्षा से समृद्धि….. समृद्धि से संस्कार और संस्कार से मिलती है शांति। यही शांति हमें विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। यही कारण है कि जहाँ शिक्षा है वहाँ का समाज उन्नति के शिखर तक पहुंच गया है। शिक्षा से ही सुधरती है समाज की दशा। शिक्षा सदैव सामाजिक उन्नयन को गति प्रदान करती है- ये बातें भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय ने ओपन विंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक मुरलीधर की 70 वीं जयंती के अवसर पर कही।
इस अवसर पर कुलपति डॉ.ए.के.राय, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, लोकप्रिय चिकित्सक डॉ अरुण कुमार मंडल, डॉ.अमोल राय, डॉ.शांति यादव, डॉ.विनय कुमार चौधरी , डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ.निशांत आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | तुरंत बाद अतिथियों का स्वागत, शिक्षक मुरली बाबू की तस्वीर पर पुष्पांजलि और संक्षिप्त जीवन वृत्त के साथ डॉ.शांति यादव की रचना काव्य-संग्रह “जनसेवा एक्सप्रेस” का लोकार्पण भी संयुक्त रूप से किया गया।
बता दें कि “मधेपुरा कल आज और कल” पर आधारित संगोष्ठी में विषय प्रवेश किया डॉ.अमोल राय ने। इस विषय पर विस्तार से विचार रखा डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ.आलोक कुमार, प्रो.शचीन्द्र, डॉ.प्रज्ञा प्रसाद, डॉ.वंदना कुमारी, डॉ.चंद्रिका यादव, डॉ.रंजना कुमारी, डॉ.विश्वनाथ विवेका आदि ने।
इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने रास बिहारी लाल मंडल, शिवनंदन प्रसाद मंडल, भूपेन्द्र नारायण मंडल, बीपी मंडल , जस्टिस एस.सी.मुखर्जी, जस्टिस आर.पी.मंडल आदि को संदर्भित करते हुए शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की भरपूर चर्चा की और आज की तारीख में बेपटरी हो रही शिक्षा के बाबत यही कहा कि यदि कुलपति डॉ.एके राय को स्थानीय शिक्षाविदों का भरपूर सहयोग मिले तो आगे आने वाले दिनों में मधेपुरा पुनः अपनी खोई हुई गरिमा को प्राप्त करेगा और शिक्षा तेज गति से पटरी पर दौड़ने लगेगी।
जानिए कि समारोह की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन की संरक्षक डॉ.शांति यादव ने कविता संग्रह की उपादेयता पर प्रकाश डाला। पाँच प्रतिभा संपन्न मेधावी छात्र-छात्रा रिशु कुमारी, केशव वासुदेव, संजय कुमार, सुरभि भगत सहित संगीत के शिखर पर विराजमान रोशन कुमार को डॉ.मुरलीधर मेमोरियल सम्मान से सम्मानित किया कुलपति डॉ.एके राय ने। अंत में फाउंडेशन के सचिव डॉ.नीरव निशांत ने शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बेटियों के योगदान की चर्चा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।