BN mandal university madhepura

पी.जी. शिक्षक भी हड़ताल पर जाने को विवश  !

भू.ना.मंडल वि.वि. के पी.जी. शिक्षकों की कलम बन्द एक दिवसीय हड़ताल दिनांक 7-अगस्त (शुक्रवार) को होगी | मंडल वि.वि. के दर्ज़नों स्नातकोत्तर विभागों के तमाम शिक्षकों ने अखिल भारतीय वि.वि. एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में ए.आई.फुक्टा के आह्वान पर सात अगस्त को कलम बन्द हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है |

यद्यपि शिक्षक को समाज का सृजनहार ही नहीं बल्कि रक्षक और रखवाला भी कहा जाता है, फिर भी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने एवं उनकी समस्याओं के निदान पर नजर रखने की चेष्टा न तो केन्द्र सरकार कर रही है और न राज्यसरकार |

Dr. Naresh Kumar , Mahasachiv Vishwavidyalaya Sangh and Senate Member BNMU
Dr. Naresh Kumar , Mahasachiv Vishwavidyalaya Sangh and Senate Member BNMU

फिलहाल यह एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सातवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के गठन एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं के प्रति केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विभाग की उदासीन रवैये के खिलाफ मनोविज्ञान विभाग के डॉ.कैलाश प्रसाद यादव की अद्यक्षता में की गयी जिसमें सभी विषयों के पी.जी. शिक्षकों के वि.वि. संघ के महासचिव एवं सीनेट सदस्य डॉ. नरेश कुमार के पुरजोर समर्थन को सभी शिक्षक बन्धु महसूसते रहे |

बैठक में वि.वि. के सभी विभागों के शिक्षकों की उपस्थिति बनी रही जिसमें मुख्यरूप से मौजूद रहे- रसायन विभाग के डॉ.कौशलेन्द्र कुमार, वाणिज्य के डॉ.ओमप्रकाश चौधरी, वनस्पति के डॉ. बलराम सिंह, हिन्दी के डॉ.सिद्देश्वर काश्यप एवं दर्शनशास्त्र के डॉ.अनिल कुमार आदि |

सम्बंधित खबरें