Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri inaugurating seven days awareness workshop at Madhepura.

छात्र जीवन में सीखी बातें आजीवन काम आती है- डॉ.मधेपुरी

पार्वती सायंस कॉलेज की एनएसएस इकाई-01 द्वारा जजहट-सबैला पंचायत के वार्ड न-10 के महादलित (ऋषिदेव) टोला वाले नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर (2-8 जून तक) का आयोजन किया गया | शिविर में अधिक संख्या में छात्राओं की भागीदारी देखी गई जो ग्रामीण महिलाओं के बीच शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करेगी |

सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी सहित विश्व नशा उन्मूलन एवं कल्याण मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा राम दास, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव, समाजसेवी नेता अरविंद कुमार, खेलगुरु संत कुमार व एनएसएस पदाधिकारी डॉ.अभय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया |

डॉ.मधेपुरी ने उपस्थित महिलाओं को खासतौर पर अपने हक के लिए लड़ने की बातें कहीं- दु:खनी देवी के साहस को सलाम करते हुए उसका नाम सदा के लिए दु:खहरणी देवी रख दिया……. तथा सभी ग्रामीण महिलाओं द्वारा दु:खहरणी देवी के जयकारे भी लगवाये |

डॉ.मधेपुरी ने स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति विस्तार से सबों को जागरुक किया तथा शिविर की ओर से उपस्थित सभी बच्चे-बच्चियों व नर-नारियों के बीच साबुन-सर्फ आदि भी बांटे और कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखी गई बातें ताजिंदगी काम आती है |

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने संबोधन में शराबबंदी, शिक्षा, स्वास्थ्य…. से लेकर खेलकूद के प्रति भी जागरूकता पैदा करने की बातें की | सबों ने माँ को बच्चों का प्रथम पाठशाला बताया और उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया | साथ ही यह भी हिदायत दी कि बच्चों को दुकान से ना तो बीड़ी खरीदकर लाने को कहें और ना ही खैनी आदि नशीली व जहरीली चीजें खरीदने भेजें | एनएसएस पदाधिकारी डॉ.अभय कुमार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में एनएसएस की भूमिका अहम है |

आरम्भ में रणस्वी कुमारी एवं आरती कुमारी ने एक-एक गीत गाकर शिविर के कार्यक्रम का श्रीगणेश किया | अंत में मंगल ऋषिदेव ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

सम्बंधित खबरें