जहाँ गरीबों के हक की लड़ाई आजीवन लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि उनके नाम वाले बीएन मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, बालमुकुंद नगर, साहूगढ़ – मधेपुरा के प्राचार्य डॉ.के.एस.ओझा की अध्यक्षता में सभी प्राध्यापकों व कॉलेज कर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाई वहीं दूसरी ओर उस महामना भूपेन्द्र के नाम वाले बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर अधिकारियों, पदाधिकारियों व विश्वविद्यालय कर्मियों की उपस्थिति में प्रतिकुलपति प्रो.(डॉ.)फारूक अली ने उन्हें प्रेरणा का स्रोत कहते हुए माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया |
यह भी बता दें कि जहाँ एक ओर उनके पैतृक गांव रानीपट्टी में उनकी प्रतिमा पर समस्त ग्रामीणों ने डॉ.रमन कुमार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भूपेन्द्र बाबू को समाजवाद का प्रमुख स्तम्भ बताया वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय मधेपुरा में उनके नाम वाले भूपेन्द्र चौक स्थित प्रतिमा पर प्रो.श्यामल किशोर यादव की अध्यक्षता में विधायक व पूर्व मंत्री प्रो.चंद्रशेखर, प्रतिमा निर्माण समिति के संयोजक डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, वीमेन डिग्निटी फोरम की अध्यक्षा डॉ.शांति यादव, सिंडिकेट सदस्य डॉ.परमानन्द प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो.सच्चीदानंद यादव, डॉ.सुरेश प्रसाद यादव , डॉ.इंद्र नारायण यादव, डॉ.अलोक कुमार, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद यादव सहित सभी दलों के युवाओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया गया | सबों ने मनीषी भूपेन्द्र नारायण मंडल के समाजवाद की जमकर चर्चा की | मौके पर श्री कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रतिकुलपति डॉ.के.के.मंडल द्वारा किया गया | जहाँ सिंडिकेट सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, जंतु विज्ञान के डॉ.अरुण कुमार , पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा, वर्तमान एमएलसी डॉ.एन.के.यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपना उद्गार व्यक्त किया……. डॉ.मधेपुरी ने डॉ.लोहिया को उद्धृत करते हुए समाज को नई दिशा देने वाले मनीषी भूपेंद्र मंडल के बाबत यही कहा-
“हे मधेपुरावासियों ! जानते हो मैं (डॉ.लोहिया) बार-बार मधेपुरा क्यों आता हूँ…… इसलिए कि मधेपुरा की धरती ने भूपेन्द्र नारायण मंडल सरीखे सच्चा हीरा को पैदा किया है जो भारतीय संसद में गरीबों….. पिछड़ों…. वंचितों…. अछूतों व अकलियतों की समस्याओं को निर्भीकतापूर्वक उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा |”
…..अपने महान व्यक्तित्व एवं उच्च विचारों के चलते देश के महापुरुषों में शामिल हुए भूपेन्द्र बाबू की पुण्यतिथि समारोह में धन्यवाद ज्ञापित किया भूपेन्द्र विचार मंच के सदस्य हर्षवर्धन सिंह राठौर ने |