Modi & Nitish kumar celebrating Lok Sabha election victory.

मोदी-नीतीश की बिहारी सुनामी, 40 में 39 जीते

जहाँ 17वीं लोकसभा चुनाव के दौरान संपूर्ण भारत में ये नारे गूंजते रहे- मोदी है तो मुमकिन है….. फिर एक बार मोदी सरकार…… 300 का आंकड़ा करेगा पार…. साथ दे रहा नीतीश कुमार….. वहीं मोदी का मुखड़ा लगाकर बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह द्वारा चार लाख उन्नीस हज़ार छह सौ साठ मतों से पराजित हुए भाकपा के कन्हैया कुमार……. और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से राजद के दिग्गज खिलाड़ी शरद यादव को पटकनी दिया तीन लाख छह सौ इकतलिस मतों से बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव जिन्हें उतारा था मैदान में जदयू से नीतीश कुमार |

बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं | एक ओर मोदी-नीतीश जब भी बिहार की जनता को संबोधित करते हुए यानि मंच साझा करते हुए अपने-अपने 5 वर्षों के अंतराल में किये गये कार्यों की जनता से मजदूरी मांगते तो चारों तरफ से आवाज आती- अबकी बार मोदी सरकार …. और दोनों नेता यही कहते कि 40 में 40 हम जीतेंगे और जीते भी 40 में 39……. केवल किशनगंज के जदयू प्रत्याशी मो.अशरफ मात्र 35000 के लगभग से हार गये…… वहीं जब दूसरी ओर महागठबंधन के नेता मंच से उतरते-उतरते उद्घोष करते कि हम 40 में 40 जीतेंगे….. उनका खाता तक नहीं खुला…..!

यह भी बता दें कि आपने जिन को चुना है अपना प्रतिनिधि वे हैं –

  1. पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद
  2. पाटलिपुत्र से बीजेपी के रामकृपाल यादव
  3. बाल्मीकि नगर से जदयू के बैजनाथ प्रसाद महतो
  4. पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ.संजय जायसवाल
  5. पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह
  6. शिवहर से बीजेपी के रमा देवी
  7. नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार
  8. आरा से बीजेपी के आर.के.सिंह
  9. सीतामढ़ी से जदयू के सुनील कुमार पिंटू
  10. मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव
  11. झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल
  12. सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत
  13. अररिया से बीजेपी के प्रदीप सिंह
  14. किशनगंज से कांग्रेस के मो.जावेद
  15. कटिहार से जदयू के दुलाल चन्द गोस्वामी
  16. पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा
  17. मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव
  18. दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर
  19. मुजफ्फरपुर से बीजेपी के अजय निषाद
  20. वैशाली से एलजेपी के वीणा सिंह
  21. गोपालगंज से जदयू के डॉ.आलोक सुमन
  22. सिवान से जदयू के कविता सिंह
  23. महाराजगंज से बीजेपी के जनार्दन सिंह
  24. सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी
  25. हाजीपुर से एलजेपी के पशुपति कुमार
  26. उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय
  27. समस्तीपुर से एलजेपी के रामचंद्र पासवान
  28. बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह
  29. खगरिया से एलजेपी महबूब अली केशर
  30. भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल
  31. बांका से जदयू के गिरधारी यादव
  32. मुंगेर से जदयू के ललन सिंह
  33. बक्सर से बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे
  34. सासाराम से बीजेपी के छेदी पासवान
  35. काराकाट से जदयू के महाबली सिंह
  36. जहानाबाद से जदयू के चन्देशवर चंद्रवंशी
  37. औरंगाबाद से बीजेपी के सुशील कुमार सिंह
  38. गया से जदयू के विजय माँझी
  39. नवादा से एलजेपी के चंदन कुमार
  40. जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान

सम्बंधित खबरें