Lal Jee Tandon

कुलाधिपति करेंगे कार्यशाला का उद्घाटन

सूबे बिहार के विश्वविद्यालयों में शोध कार्यों की गुणवत्ता के विकास को लेकर पटना के होटल लेमन ट्री में 29 मई 2019 को एक कार्यशाला का वृहत आयोजन किया गया है | शोध गुणवत्ता को लेकर आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन करेंगे |

बता दें कि इस अवसर पर ‘Key Notes’ देंगे स्पीकर भारतीय सामाजिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ.बी.बी.कुमार एवं यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के सेक्रेटरी रजनीश जैन | यूजीसी के वाइस चेयरमैन डॉ.बी.पटवर्धन एवं काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के हेड डॉ.ए.के.चक्रवर्ती दोनों उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे |

यह भी बता दें कि मौके पर जहाँ गेस्ट आफ ऑनर होंगे- राजभवन के उच्च शिक्षा परामर्शी प्रो.आरसी सोबती एवं महामहिम के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह वहीं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय विश्वविद्यालय के 20 प्रतिभा संपन्न शिक्षकों की टीम के साथ कार्यशाला में शिरकत करेंगे | जहाँ शोध-गुणवत्ता के विकास हेतु आवश्यक नीति निर्धारण, आधारभूत संरचना एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा |

उद्घाटन सत्र के समापन के कुछ देर बाद तकनीकी सत्र को संबोधित करेंगे- सीएसआईआर के डॉ.हरिओम यादव, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के परामर्शी डॉ.अखिलेश गुप्ता, अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.जे.कृष्णास्वामी, रिसर्च सेल के इंचार्ज डॉ.अखिलेश मिश्रा आदि अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक |

चलते-चलते यह भी बता दें कि बीएनएमयू के नामित 20 शिक्षकों में होंगे- स्नातकोत्तर रसायन के डॉ.ए.के.यादव एवं सीनेटर डॉ.नरेश कुमार, वनस्पति पीजी के डॉ.बीके दयाल एवं डॉ.अबुल फजल, पीजी जूलॉजी के डॉ.नरेंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ.राजकुमार, मनोविज्ञान विभाग के डॉ.एम.आई.रहमान एवं डॉ.आनंद कुमार सिंह, दर्शनशास्त्र के धनंजय द्विवेदी एवं पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर सहित गृह विज्ञान की डॉ.प्रियंका, राजनीति विज्ञान के डॉ.आरके सिंह तथा वाणिज्य विभाग के डॉ.पी.एन.सिंह | इसके अलावा बीएसएस कॉलेज सुपौल से डॉ.संजीव, डॉ.नरेश….. MLT से डॉ.संयुक्ता- डॉ.संजीव आदि |

सम्बंधित खबरें