बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति कार्यालय सभाकक्ष में कुलपति डॉ.अवध किशोर राय की अध्यक्षता में व्यवसायिक कार्यक्रम के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई | इस बोर्ड ऑफ़ स्टडीज की बैठक में विचार मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि बीएनएमयू में स्ट्रेस मैनेजमेंट और आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत जल्द किया जाय |
बता दें कि स्ट्रेस मैनेजमेंट और आपदा प्रबंधन के सिलसिले में पाठ्यक्रम एवं नियमावली तैयार करने हेतु स्नातकोत्तर भूगोल एवं पीजी मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्षों को निर्देश भी दिये गये | बैठक में यह भी तय किया गया कि यह स्ट्रेस मैनेजमेंट और आपदा प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स मात्र 1 वर्षीय पाठ्यक्रम होगा |
यह भी जानिए कि UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं विषयों के निर्धारण व अनुमोदन से संबंधित विचार- विमर्श भी किया गया | बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि सहरसा के रमेश झा महिला कॉलेज में सीएनडी का त्रिवर्षीय कोर्स चलाया जाएगा | साथ ही सहरसा के ही राजेन्द्र मिश्र कॉलेज में चल रहे हेल्थकेयर कोर्स के बेहतर संचालन के लिए तथा इसके पाठ्यक्रम एवं नियमावली में सुधार के लिए एक सब-कमिटी का भी गठन किया जाएगा |
चलते-चलते यह भी कि इस बैठक में वीसी डॉ.ए.के.राय के अलावे प्रो-वीसी डॉ.फारुक अली, डीएसडब्ल्यू डॉ.शिवमुनी यादव,सायंस डीन डॉ.अरुण कुमार मिस्र, कॉमर्स डीन डॉ.लंबोदर झा, डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमी) डॉ.एम.आई.रहमान सहित प्राचार्यगण डाॅ.अशोक कुमार, डॉ.माधवेंद्र झा एवं डॉ.अरुण कुमार खां आदि विचार-मंथन में भाग ले रहे थे |