DM Navdeep Shukla, SP Sanjay Kumar , Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri and others inaugurating World Red Cross Day Function at Bhupendra Kala Bhawan Madhepura.

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने भारतीय लोगों के लिए काफी काम किया है- डीएम नवदीप शुक्ला

विश्व रेडक्रॉस दिवस (8 मई – बुधवार को) भूपेन्द्र स्मृति कलाभवन मधेपुरा में डॉ.शांति यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | आयोजन का श्रीगणेश उद्घाटनकर्ता डीएम नवदीप शुक्ला (IAS), मुख्य अतिथि एसपी संजय कुमार (IPS) एवं विशिष्ट अतिथि सीएस डॉ.शैलेंद्र कुमार, एसडीएम वृंदा लाल, संस्था के पूर्व सचिव व अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार मंडल, उपाध्यक्ष प्रो.श्यामल कुमार यादव सहित समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी व अध्यक्षा एवं सचिव रमेन्द्र कुमार रमण आदि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |

बता दें कि प्रखर गीतकार रौशन कुमार ने जहाँ बेहतरीन गीत की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया वहीं डॉ.शांति यादव द्वारा, बुके एवं बैज आदि से अतिथियों को सम्मानित किये जाने के बाद, विषय प्रवेश करते हुए अपने संबोधन में यही कहा गया कि जीन हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई 1828 को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुआ और….. मानवता की सेवा हेतु रेड क्रॉस की स्थापना के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए उन्हें 1901 में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया….. और तब से उनके जन्मदिवस पर “विश्व रेडक्रॉस दिवस” मनाया जाने लगा है | उन्होंने युवाओं से रेड क्रॉस से जुड़ने की अपील की |

इस अवसर पर जहाँ डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि यह रेड क्रॉस सोसायटी संपूर्ण विश्व में बिना किसी भेदभाव के पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही है वहीं एसपी संजय कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान यह रेड क्रॉस सोसायटी अपना सेवा धर्म निभाकर एक मिशाल कायम करता रहा है, जो एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय संगठन है |

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing at World Red Cross Day Function.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing The World Red Cross Day at Bhupendra Memorial Kala Bhawan, Madhepura.

यह भी बता दें कि समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने विस्तृत संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए किया-

Selfless service to humanity is the best service & worship to God.

 

उन्होंने कहा कि आप में से वैसे सभी व्यक्ति जो संवेदनशील हैं वे अपने आप में एक रेड क्रॉस सोसायटी हैं | आपके अंदर सेवा भाव हो…. सेवा करने की प्रखर इच्चा शक्ति हो…. तो आप एक-न-एक दिन इस रेड क्रॉस सोसायटी सरीखे विश्वस्तरीय सामाजिक सेवा संगठन का हिस्सा अवश्य बनेंगे तथा मधेपुरा रेड क्रॉस को ताकतवर बनाने में सहयोग भी करते रहेंगे |

समारोह में सचिव रमेन्द्र कुमार रमण द्वारा रिपोर्ट पेश करते हुए संस्थान की गतिविधियों के साथ-साथ उसके मिशन के विविध पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया | साथ ही जहाँ रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन व प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण कुमार मंडल को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया वहीं कोसी अंचल में स्वास्थ्य-आयाम को ऊंचाई देने वाले चंद युवा चिकित्सकों डॉ.असीम प्रकाश, डॉ.नीरज निशांत, डॉ.इम्तियाज अख्तर एवं डॉ.राजकिशोर सिंह को सिविल सर्जन एवं एसडीएम वृंदा लाल आदि द्वारा सम्मानित किया गया |

चलते-चलते यह भी बता दें कि इस अवसर पर विभिन्न आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले वालंटियर संजीव कुमार, पूजा कुमारी , श्रीकांत कुमार व मनीष कुमार सहित रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि चंद्रभूषण राय को भी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया | मौके पर डॉ.शशि, डॉ.संजय कुमार, डॉ.प्रणव प्रकाश, जय प्रकाश राम, संदीप शांडिल्य, अंगद यादव सहित सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्या अर्चना कुमारी एवं कार्यक्रम संचालक जिला स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव आदि अंत तक मौजूद रहे | धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष प्रो.श्यामल किशोर यादव ने किया तथा अध्यक्ष की सहमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा भी की |

सम्बंधित खबरें