Dr.Madhepuri along with Dr.Shiv Narayan Yadav Wishing Baba Ganga Das on his 70th Birthday Function at Singheshwar.

शिक्षा सारी समस्याओं के समाधान का सामर्थ्य रखती है- डॉ.मधेपुरी

शिक्षा, सदाचार तथा सुन्दर एवं नशा मुक्त व्यवहार का ही असर है कि “विश्व नशा उन्मूलन और कल्याण मिशन, मधेपुरा” के संस्थापक व अध्यक्ष बाबा गंगादास को भारत सहित विदेशों के विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भी प्रशंसित व सम्मानित किया जाता रहा है | गत वर्ष भी उन्हें सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने हेतु आमंत्रित किया गया और सम्मानित भी किया गया | बाबा गंगादास अपने जीवन के 70वें वसंत पार करने जा रहे हैं |

बता दें कि विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्तरी बिहार के ॠष्य श्रृंग की धरती सिंहेश्वर स्थान के प्रसिद्ध राम जानकी ठाकुरबाड़ी में विश्व नशा उन्मूलन अभियान एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन व व्यापार संघ के संयुक्त बैनर तले बाबा गंगादास की 70 वीं जयंती मनाई गई | सर्वप्रथम आदर्श आवासीय कन्वेंट सिंहेश्वर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया | फिर प्राचार्य डॉ.शिवनारायण यादव, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, विश्व नशा उन्मूलन मिशन के उपाध्यक्ष सुखदेव दास, अध्यक्ष भरत चंद्र भगत व समाजसेवी अशोक भगत व अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया |

जहाँ मंच संचालक दुर्गानंद विश्वास के अनुरोध पर सर्वप्रथम उद्घाटनकर्ता डॉ.शिवनारायण यादव ने कहा कि बाबा गंगादास ने नशा मुक्ति मिशन के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है | विशेष रूप से इन्हें 70वें जन्मोत्सव की बधाई देता हूँ वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर यही कहा-

“शिक्षा के अभाव में सब कुछ अधूरा है…. शिक्षा मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है….. शिक्षा सारी समस्याओं के समाधान का सामर्थ रखती है।”

यह भी कि जहाँ महंथ सुखदेव दास व अशोक भगत आदि ने उनके दीर्घायु हेतु कामना की, वहीं डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने पाग-शाल एवं स्वलिखित क्रांतिकारी पुस्तकादि के साथ भावना के अतिरेक में डूब-डूबकर श्रद्धा युक्त सम्मान देने और तालियाँ बटोरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी…… डॉ.मधेपुरी ने संपूर्ण माहौल को ही संवेदना से सिक्त कर दिया |

अंत में मलिक परिवार की महिलाओं के बीच आयोजकों द्वारा बाबा गंगा दास के 70 वें जन्मोत्सव पर नशा परित्याग करने का संदेश देते हुए दूध का पैकेट आदि वितरण किया गया | मंच संचालक दुर्गानंद विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ अध्यक्ष भरत चंद्र भगत के निर्देशानुसार कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |

सम्बंधित खबरें