Adhivakta sangh Election at Madhepura.

मधेपुरा जिला अधिवक्ता संघ का 7वाँ द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

मधेपुरा बार एसोसिएशन का सातवां द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को भारी गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया | कुल 21 पदों के लिए हो रहे चुनाव में कुल 37 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए यानी चुनाव में तब 19 पद के विरुद्ध कुल 35 प्रत्याशी ही मैदान में रहे |

बता दें कि कुल मतदाता 493 को 19 पदों के विरुद्ध खड़े 35 प्रत्याशियों में से चुनने हेतु 5 मतदान केंद्र बनाये गए थे जिसमें प्रत्येक बूथ पर 100 मतदाताओं द्वारा मतदान करने की व्यवस्था की गई थी | कुल 480 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी कुल 97.36% मतदाताओं ने वोट डाले | ये सारे जागरूक मतदाता सवेरे से मतदान को लेकर उत्सुक दिखे |

यह भी बता दें कि सुबह से ही सारे अधिवक्ता मतदाता संघ भवन में बनाये गये मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे और वोट डालने की होड़ सी लगी रही | यह भी कि जूनियर अधिवक्ता द्वारा अपने सिनियरों को मतदान करने या कराने में वरीयता का ध्यान हमेशा रखा जाता था | यूँ तो 12:00 बजे तक मतदान संपन्न होने के बावजूद अपराह्ण 3:00 बजे से मतों की गिनती शुरु हुई और देर शाम तक गिनती होती रही |

अधिवक्ता संघ के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता अजय कुमार सहाय वर्मा ने मधेपुरा अबतक को बताया कि मतदान बिना किसी शिकायत के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ | पर्यवेक्षक राजकिशोर यादव, सोहन झा एवं विनोद कुमार सिंह की निगरानी में अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित 19 पदों के लिए खड़े 35 प्रत्याशियों को डाले गये मतों की गणना भी की गई | सारे कार्यों को संघ के मॉडल रूल के तहत किया गया…… चाहे वोटर लिस्ट प्रकाशन…… नाम सुधार…… पर्चा दाखिल करना या नाम वापस लेना अथवा पीठासीन/पर्यवेक्षक/गणक की नियुक्ति ही क्यों ना हो |

चलते-चलते यह भी बता दें कि इस बार भी चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए खड़ी आर्या दास द्वारा नाम वापस लेने पर एक ही महिला उम्मीदवार सीमा कुमारी मैदान में बच गई | हालांकि अध्यक्ष चयनित हुए पुलकित यादव, प्रधान सचिव संजीव कुमार और कोषाध्यक्ष सदानंद यादव |

तीन उपाध्यक्ष चुने गये- गजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक कुमार झा एवं शशि भूषण | संयुक्त सचिव के पद पर जिन तीन का चयन हुआ वे हैं – जय नारायण यादव, विजय कुमार और संतोष मानव | सहायक सचिव के रूप में तीन आये- रविंद्र कुमार मंडल, सीमा कुमारी एवं नवीन कुमार |

अंकेक्षक के 2 पदों पर अभिनंदन यादव और धरणीधर सिंह दोनों को निर्विरोध चुन लिया गया था और शेष कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा कर दी गयी |

सम्बंधित खबरें