Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri along with BDO Arya Gautam, Senator Dr.Jawahar Paswan, Prof.Sanjay Parmar and others inaugurating Zila Yuva Sammelan organised by Nehru Yuva Kendra at Madhepura.

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित की गयी- एक दिवसीय जिला युवा सम्मेलन

नेहरू युवा केन्द्र की ओर से बुधवार को मधेपुरा महाविद्यालय के हॉल में समन्वयक अजय कुमार गुप्ता की टीम द्वारा एक दिवसीय जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। समन्वयक श्री गुप्ता ने सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक ओर अतिथियों का स्वागत किया तो दूसरी ओर प्रतिभागियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया।

बता दें कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ सदर प्रखंड बीडीओ आर्य गौतम, मुख्य अतिथि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि अभिषद सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, प्रो.संजय परमार, सोनी प्रिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि युवाओं को विशिष्ट पहचान बनाने के लिए बड़ी मेहनत आवश्यक है। उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना सर्वाधिक श्रेष्ठकर है।

मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने विस्तार से किये गये अपने संबोधन में यही कहा कि युवाओं को अनुशासित होकर अपनी मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जो कोई संकल्पशक्ति के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहेगा वही मंजिल हासिल करेगा वैसे युवाओं को समाज व देश के उत्थान के लिए सामने आना होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ.जवाहर पासवान एवं प्रो.संजय परमार ने यही आह्वान किया कि युवा अपनी शक्ति को पहचाने और आगे बढ़ने के लिए उनके अंदर की छुपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए यह नेहरू युवा केंद्र को एक सशक्त माध्यम है ही।

मंच संचालन किया सुधांशु कुमार ने। स्वागत गान रोशन कुमार के निदेशन में प्रस्तुत किया शिवाली…… चन्दा रानी ने। डॉ.भगवान कुमार मिश्रा, डॉ.वैजवश यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र कुमार , योग प्रशिक्षक राकेश भारती, गरिमा उर्विशा, राहुल यादव, जय कुमार , रोहित कुमार , पूजा कुमारी , वैभव विकास, आलोक कुमार सहित काफी संख्या में जिले के प्रायः सभी प्रखंडों के युवाजन उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें