NDA Lok Sabha Candidate Dinesh Chandra Yadav, MLA Narendra Narayan Yadav, Samajsevi & Senior JDU Leader Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, MLA Niranjan Mehta, Ex-MLA Maninder Mandal and Karyaka of JDU, LJP, BJP in a meeting at Madhepura.

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र 13 में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

हाई प्रोफाइल मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा- शरद यादव, दिनेश यादव और पप्पू यादव के बीच। कोई किसी से कम नहीं है।

यह भी बता दें कि मधेपुरा से दो बार एमपी रहे पप्पू यादव जहाँ 28 मार्च को इस बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे वहीं एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार सरकार के कई विभागों में मंत्री व तीन बार सांसद रहने का अनुभव लिए – जनता द्वारा दिए गये विकास पुत्र का तमगा पहनकर दिनेश चन्द्र यादव 29 मार्च को नामांकन का पर्चा भरेंगे और महागठबंधन प्रत्याशी बने शरद यादव चार बार मधेपुरा का एमपी रहकर इस बार 3 अप्रैल को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। विडंबना यह है कि जो शरद यादव जदयू के तीर से लालू के लालटेन पर निशाना लगाता रहा वहीं इसबार लालू के लालटेन को राहुली हाथों में थामकर घर-घर घूमता और गली-गली फिरता नजर आयेगा।

मधेपुरा में सर्वप्रथम एनडीए उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने (26 मार्च को) नामांकन से पूर्व सभी घटकों के कार्यकर्ताओं की 8 घंटे की मैराथन बैठक में अपनी जानदार और शानदार उपस्थिति दी जिसमें विभिन्न विभागों के मंत्री रहे आलमनगर के लोकप्रिय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज के जनप्रिय विधायक निरंजन कुमार मेहता सहित पूर्व विधायक अरुण कुमार व मणिन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू और जदयू के नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी आदि अनगिनत सीनियर लीडर्स मौजूद दिखे।

बता दें कि अध्यक्ष मंडल की भूमिका में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो.बिजेन्द्र नारायण यादव, बीजेपी के स्वदेश कुमार एवं एलजेपी के दिनेश पासवान की भूमिका सराहनीय रही। व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी। तेरहो प्रखंड के तीनों दलों के सभी प्रकोष्ठों एवं समस्त महिला सेलों के पदाधिकारीगणों में से लगभग 80 लोगों ने दिनेश बाबू के प्रति आस्था और विश्वास जताते हुए हृदयोद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि अब कोसी के विकास में और भी तेजी आयेगी। बैठक के दौरान तीनों जिला अध्यक्षों की बेहतर साझीदारी दिखी। फिर भी पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव एवं सियाशरण यादव आदि को समय नहीं दे पाने के कारण संचालक को बार-बार माफी मांगते हुए देखा गया।

जहाँ दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि कभी विरान और टापू बना यह कोसी प्रक्षेत्र एक दशक से विकास की नित नई कहानी लिख रहा है- दो एनएच के अलावे फोरलेन, कोसी महासेतु और विजय घाट व बलुआहा घाट पर पुल आदि…. वहीं विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, निरंजन मेहता, मनिंद्र म॔डल, अरुण कुमार सहित जिला प्रभारी मनोज सिंह व विजय शंकर चौधरी, नरेश पासवान, अशोक चौधरी, भगवान चौधरी, बीबी प्रभाकर, आनंद मंडल, प्रो.सुजीत मेहता, प्रो.गुलहसन एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने यही कहा कि हमारा उम्मीदवार दिनेश चन्द्र यादव कोसी इलाके में विकास पुत्र के रूप में स्थापित हो चुका है। क्षेत्र की समस्त जनता एवं गरीबों का भी आशीर्वाद दिनेश यादव को प्राप्त है- जो धरती पुत्र दिनेश को संसद भवन तक पहुंचाने का बार-बार संकल्प लेता दिखता रहा तथा इतिहास रचने का नारा बार-बार दोहराता रहा।

समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि इतिहास रचने से पहले यहाँ का इतिहास तो जान लें सभी। उन्होंने कहा कि 1952 से आज तक लोगों ने 20 बार एमपी चुना है जिसमें पहला एमपी जेबी कृपलानी और किराय मुशहर। फिर ललित नारायण मिश्र और भोला सरदार-भूपेन्द्र नारायण मंडल-लहटन चौधरी…. तीन बार बीपी मंडल…. 4 बार शरद यादव , दो-दो बार आरपी यादव, लालू प्रसाद और पप्पू यादव और एक-एक बार डॉ.आर.के.यादव रवि एवं डॉ.महावीर प्रसाद यादव। अंत में डॉ.मधेपुरी ने डॉ.कलाम को उद्घृत करते हुए कहा कि सूरज की तरह चमकने के लिए पहले सूरज की तरह जलना पड़ता है। बोलिए ! आप अपने प्रत्याशी दिनेश यानि सूरज को चमकाने हेतु क्षेत्र में सूरज की तरह जलने के लिए तैयार हैं ? सबों ने हाथ उठाकर “हाँ” कहा….. संकल्प लिया। 7:00 बजे से पूर्व ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अध्यक्ष प्रो.बिजेन्द्र नारायण यादव द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा कर दी गयी।

सम्बंधित खबरें