रासबिहारी उच्च विद्यालय परिसर में चल रहे स्वामी रामदेव बाबा के स्थायी योग कक्षा का संचालन श्रीमती माया जायसवाल, सुश्री रूबी कुमारी, श्री रितेश कुमार आदि योग शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से योग को समर्पित डॉ.एन.के.निराला की देख-रेख में होता है।
बता दें कि 19 मार्च सोमवार को मधेपुरा पतंजलि समिति द्वारा “योग होली मिलन समारोह 2019” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपनी चंद पंक्तियाँ शहीदों के नाम करते हुए कहा-
“होली ईद मनाओ मिलकर, कभी रंग को भंग करो मत।
भारत की सुन्दरतम छवि को, मधेपुरी बदरंग करो मत।।”
आगे डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि होली सद्भाव एवं भाईचारे का पर्व है। शिकवे-शिकायत भूलकर एक दूसरे को गले लगाने का पर्व है। बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का पर्व है। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि होली केवल रंग का ही नहीं बल्कि उत्साह और उमंग का भी पर्व है और योग मनुष्य की बाहरी समस्याओं के निदान ही नहीं बल्कि आंतरिक विचारों को साफ करने का भी महापर्व है। डॉ.अमोल राय, डॉ.नंदकिशोर आदि ने भी संक्षेप में उद्गार व्यक्त किये।
दूसरे सत्र में बच्चे-बच्चियों द्वारा चम्मच-गोली दौड, फैंसी ड्रेस…… जैसे कई कार्यक्रमों में प्रथम – द्वितीय – तृतीय आये प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ.मधेपुरी, डॉ.अमोल राय , डॉ.गणेश प्रसाद, डॉ.नंदकिशोर, डॉ.एनके निराला……. पोस्ट मास्टर राजेश कुमार आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने के बाद बच्चों ने सबों को जहाँ लाल-पीला गुलाल लगाया वहीं बड़ों ने अतिथियों को रंग-बिरंगी टोपियां पहनाई। योग कक्षा की योगी बहनों को पुआ-दहीबड़ा और रामानंद सागर को जलेबी परोसते हुए देखा गया। अंत में डॉ.एन.के. निराला ने जोगीरा गाकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।