यूजीसी द्वारा आयोजित किये जा रहे इंडक्शन प्रोग्राम से शिक्षा का बेहतर माहौल बनेगा। शिक्षा की ज्ञान भूमि में प्रेरणा का बीज चतुर्दिक सृजन का काम करेगा। ऐसे शिक्षोन्मुखी कार्यक्रमों में विषय विशेषज्ञ के रुप में भाग लेने के लिए बीएन मंडल विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकों का नाम कुलपति डॉ.अवध किशोर राय के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने यूजीसी के अपर सचिव को पत्र के माध्यम से भेजा है।
बता दें कि कुलसचिव कर्नल नीरज ने बताया कि प्रेषित पत्र में जिन तीन वरिष्ठ प्राध्यापकों का नाम शिक्षक उन्मुखीकरण के लिए प्रस्तावित किया गया है- वे हैं- विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग के प्रो.(डॉ.) नरेन्द्र श्रीवास्तव, मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के प्रोफेसर सह डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमी प्रो.(डॉ.) एम आई रहमान एवं रसायन स्नातकोत्तर विभाग के प्रोफेसर, सीनेटर सह बीएन मुस्टा के महासचिव प्रो.(डॉ) नरेश कुमार।
कुलसचिव कर्नल नीरज ने यह भी कहा कि यूजीसी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित होने वाले इंडक्शन प्रोग्राम के लिए जिन तीन युवा शिक्षकों का नाम प्रस्तावित किया गया है , वे हैं- मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह संयुक्त सचिव क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद डॉ.शंकर कुमार मिश्र , दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर एवं विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अमित विश्वकर्मा।
चलते-चलते यह भी बता दें कि इस बाबत विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर रहे समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से पूछे जाने पर उन्होंने यही कहा कि कुलपति द्वारा वर्गों में छात्रों- शिक्षकों को पढ़ते-पढ़ाते हुए देखने का सपना अब यूजीसी द्वारा “शिक्षकों और छात्रों के उत्थान को लेकर आयोजित प्रशिक्षण” के माध्यम से पूरा होता दिखने लगा है। डॉ.मधेपुरी ने यूजीसी के इंडक्शन प्रोग्राम की खूब सराहना की।