Dr.Shivmuni Yadav being honoured with Rashtriya Shiksha Ratna Award in Delhi.

बीएनएमयू के डीन डॉ.शिवमुनि को मिला ‘राष्ट्रीय शिक्षा रत्न’ अवॉर्ड

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू एवं सोशल साइंस के डीन प्रो.(डॉ.) शिवमुनि यादव को राष्ट्रीय शिक्षारत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया-विगत सोमवार को नई दिल्ली में। उन्हें यह सम्मान राजधानी दिल्ली में आयोजित “ओरिएंटल हेरिटल हेरिटेज” पर भव्यरूप से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।

बता दें कि प्रो.(डॉ.) शिवमुनि यादव ने बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से भूगोल स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद वहीं से भूगोल में ही पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। फिर कई महाविद्यालयों में भूगोल के विभगाध्यक्ष रहे। वे प्रतिभा संपन्न , लोकप्रिय व चर्चित प्राध्यापक बन कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं। उन्होंने छात्रहित में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों की रचना भी की है। वे देश के कई अन्य बड़े-बड़े नामवर विश्वविद्यालयों की विभिन्न ज्योग्राफीकल कमिटियों के सदस्य भी रहे हैं। फ़िलहाल वे “एसोसिएशन ऑफ़ ज्योग्राफर्स आफ बिहार एंड झारखंड” के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी जानिये कि शिक्षा के प्रति समर्पित डॉ.शिवमुनी यादव के मार्गदर्शन में लगभग ढाई दर्जन शोधार्थियों ने ज्योग्राफी के भिन्न-भिन्न टॉपिक्स पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ.यादव को ‘राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड’ से नवाजे जाने पर इन शोधार्थियों के अतिरिक्त स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्वान कुलपति डॉ.अवध किशोर राय, प्रति कुलपति डॉ.फारूक अली, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी आदि ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

सम्बंधित खबरें